पेट्रोल के दाम में चौथे दिन गिरावट, डीजल में बनी रही स्थिरता

Petrol prices fall for fourth day, diesel remains stable
पेट्रोल के दाम में चौथे दिन गिरावट, डीजल में बनी रही स्थिरता
पेट्रोल के दाम में चौथे दिन गिरावट, डीजल में बनी रही स्थिरता

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।

तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई में नौ पैसे और चेन्नई में 11 पैसे की कटौती की है।

इन चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.74 रुपये, 77.40 रुपये, 80.40 रुपये और 77.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

उधर, बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी बनी रही। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी अनुबंध में सप्ताह के आखरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 64.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान कच्चे तेल के दाम में 65.75 डॉलर प्रति बैरल तक की तेजी दर्ज की गई।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जनवरी डिलीवरी अनुबंध में एक फीसदी की बढ़त के साथ 60.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 59.61 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

Created On :   15 Dec 2019 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story