Realme XT भारत में लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा

Realme XT launch in India, it has 64 megapixel camera
Realme XT भारत में लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा
Realme XT भारत में लॉन्च, इसमें है 64 मेगापिक्सल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo की सब ब्राण्ड Realme ने भारत में कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जो कम कीमत और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। शुक्रवार को कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme XT को लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला 64MP कैमरा सेटअप वाला फोन है। स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

कीमत 
बात करें कीमत की तो Realme XT की शुरुआती कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। इसके अलावा यह फोन दो अन्य वेरिएंट में भी उपलब्ध है, इसमें 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इनकी कीमत क्रमश: 16,999 व 18,999 रुपए है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ दी गई है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। वहीं इसके बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 3D ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।  

कैमरा
Realme XT स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का SonY iMX 471 सेंसर दिया गया है। यह कैमरा आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटीफिकेशन फीचर से लैस है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर रन करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में  4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

 

Created On :   13 Sep 2019 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story