7.47 लाख करोड़ मार्केट कैप, टीसीएस को पीछे छोड़कर रिलायंस फिर नंबर वन बनी

Reliance industry Defeat TCS, Got Number one posison in market cap
7.47 लाख करोड़ मार्केट कैप, टीसीएस को पीछे छोड़कर रिलायंस फिर नंबर वन बनी
7.47 लाख करोड़ मार्केट कैप, टीसीएस को पीछे छोड़कर रिलायंस फिर नंबर वन बनी
हाईलाइट
  • टीसीएस का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 7
  • 340 करोड़ रुपए आ पहुंचा है।
  • पूरे समय शेयर हाई लेवल पर रहने के कारण रिलायंस नंबर वन बनी है।
  • मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपए हो गया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को पछाड़कर कैपिटलाइजेशन के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस ने 7.39 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली टीसीएस को भी पीछे कर दिया है। पूरे समय शेयर हाई लेवल पर रहने के कारण रिलायंस नंबर वन बनी है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में 27.30 (2.37%) रुपए की बढ़ोतरी हुई और शेयर 1,177 रुपए पहुंच गया। टीसीएस का शेयर 14 (.72%) रुपए गिरकर 1,930.5 पर आ गया। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपए हुआ, इसलिए उसके शेय में भी बढ़ोतरी हो रही है। रिलायंस को रिफाइनिंग ऑपरेशंस, जियो और पेट्रोकेमिकल से भी मजबूती मिली है। टीसीएस का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 7,340 करोड़ रुपए आ पहुंचा है। टीसीएस उत्तर अमेरिकी ऑपरेशंस, इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस के कारण मजबूत हुई है।


टीसीएस को पीछे करने में 4 साल लगे 
सबसे पहले 2013 में मार्केट कैप के मामले में टीसीएस ने रिलायंस को पीछे छोड़ा था। चार साल बाद अप्रैल 2017 में टीसीएस को रिलायंस ने पीछे छोड़ दिया था। तब से दोनों में होड़ चल रही है। टीसीएस जनवरी 2018 में 6.11 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ नंबर वन हो गई थी। रिलायसं का मार्केट कैप 12 जुलाई को ही 11 साल में दूसरी बार 100 अरब डॉलर (6.90 लाख करोड़) के पार हो गया था। टीसीएस उस समय भी 111 अरब डॉलर के साथ नंबर वन पर थी। रिलायंस 18 अक्टूबर 2007 को भी 100 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू हासिल कर चुकी है।
 

Created On :   31 July 2018 10:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story