पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में दर्दनाक हादसा, सात मंजिला ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौके पर मौत

पन्ना, 23 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जेके सीमेंट प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट की दूसरी यूनिट की सात मंजिला ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य देख वहां मौजूद अन्य मजदूर घबरा गए और घटनास्थल से भाग खड़े हुए।
मृतक की पहचान आराध्या कंपनी के अधीन जेके सीमेंट प्लांट में काम करने वाले एक मजदूर के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से जालंधर, पंजाब का रहने वाला था और कई दिनों से पन्ना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
मृतक के परिजन गुलजार सिंह, जो उसी स्थान पर कार्यरत हैं, ने बताया कि मृतक के घर में पत्नी, छोटी बच्ची और मां है। वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है। उन्होंने कहा कि मृतक की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को जालंधर ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मजदूर की मौत चिमनी के गिरने से हुई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या किसी अन्य वजह से। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी जेके सीमेंट की दूसरी यूनिट में छत गिरने की घटनाएं हुई थी, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई थी। उस समय भी कंपनी पर पारदर्शिता नहीं बरतने के आरोप लगे थे और स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त कर बड़ा हंगामा किया था। बार-बार होने वाले हादसों ने कंपनी की कार्यप्रणाली और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 6:25 PM IST