विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान को लेकर गया में बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

गयाजी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान को लेकर गया में बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अधिकारियों में समन्वय स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने की। बैठक में मगध प्रमंडल के आयुक्त सफ़ीना ए एन ने मुख्य रूप से कहा कि विभिन्न राज्यों से जुड़े बॉर्डर क्षेत्र में आपसी समन्वय के लिए प्रत्येक जिले से एक नोडल ऑफिसर की तैनाती की जाए।

सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय की दिशा में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान करने और अपराधियों तथा आसामाजिक तत्वों की सूची एक दूसरे को देने पर चर्चा की गई। इसके अलावा सूचना संकलन एवं साझाकरण तथा उनके विरुद्ध अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में नक्सली एवं सांप्रदायिक घटना से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री की तस्करी रोकथाम हेतु विभिन्न नाका एवं चेक पोस्ट लगाकर जांच अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

मुख्य मार्गों, संपर्क पथों एवं नदी क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र और कच्ची सड़क में सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करवाना तथा गाड़ियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन एवं प्रभावी जांच करना सुनिश्चित करने की भी बात कही गई है।

इस बैठक में हजारीबाग, चतरा, पलामू, कोडरमा, गया, नवादा, औरंगाबाद तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बॉर्डर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बॉर्डर क्षेत्र के प्रखंड स्तर या थाना स्तर से लेकर सभी अधिकारियों को प्रॉपर ब्रीफिंग करते हुए सभी आवश्यक बातों की जानकारी एक दूसरे को दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story