सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला, कहा- बारिश नहीं, यह नेतृत्व की विफलता

सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला, कहा- बारिश नहीं, यह नेतृत्व की विफलता
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और जलजमाव के हालात को लेकर राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि सरकार की पूरी तरह से विफल तैयारी और लापरवाही का नतीजा है।

कोलकाता, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और जलजमाव के हालात को लेकर राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि सरकार की पूरी तरह से विफल तैयारी और लापरवाही का नतीजा है।

सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "एक बार फिर पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी की नाकाम सरकार की वजह से पीड़ित हो रही है। शर्मनाक बात यह है कि ममता बनर्जी इसे 'अचानक हुई बारिश' बता रही हैं, जो सीधे तौर पर उनकी नाकामी को दर्शाता है।"

उन्होंने बताया कि आईएमडी ने पहले ही गंगा बेल्ट वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। उन्होंने कहा, "आईएमडी की चेतावनी सार्वजनिक थी, लेकिन ममता बनर्जी, फिरहाद हाकिम और बिजली मंत्री अरूप बिस्वास कुछ नहीं कर सके। नतीजा ये हुआ कि लोग बाढ़ में डूबे, करंट लगने से जानें गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।"

उन्होंने इसे 'ईश्वर की मर्जी' कहकर टालने की कोशिश को गलत बताया और कहा कि यह पूरी तरह से 'नेतृत्व की विफलता' है।

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने जलजमाव का कारण बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए पानी को बताया था। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "यह कहना कि पानी बाहर के राज्यों से आया है या फरक्का एवं डीवीसी द्वारा ठीक से ड्रेजिंग नहीं हुई, एक बेहद कमजोर और बेतुका बहाना है। कोलकाता की हालत का इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है।"

सुवेंदु ने आरोप लगाया कि ममता सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सीईएससी (कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन) को दोषी ठहरा रही है, जबकि असल जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी। उन्होंने कहा कि न तो पहले से कोई चेतावनी दी गई, न कोई राहत की व्यवस्था की गई।

सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के अंत में ममता बनर्जी से दो अहम सवाल पूछे। उन्होंने पूछा जब आईएमडी ने पहले से चेतावनी दी थी, तो उसे क्यों नजरअंदाज किया गया? स्पष्ट मौसम पूर्वानुमान के बावजूद आपदा प्रबंधन की तैयारी क्यों नहीं की गई?

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की जनता इससे बेहतर सरकार की हकदार है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story