बिहार में बदलाव की आहट, कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव सचिन पायलट

बिहार में बदलाव की आहट, कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव  सचिन पायलट
बिहार की राजधानी पटना में चल रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बीच पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में बदलाव की आहट है और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में चल रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बीच पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में बदलाव की आहट है और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' बहुत सफल रही और उसे बिहार से अपार जनसमर्थन मिला।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बिहार के मुद्दों पर चर्चा हुई। आज बिहार में आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं।

उन्होंने सरकार के वादों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अपने वादों पर जवाब देना होगा। बिहार में जिस तरह के आर्थिक संकट खड़े हुए हैं, उसकी जवाबदेही केंद्र के साथ नीतीश सरकार की भी है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जोर देते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी के स्लैब को कम किया है, जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले आठ साल से जीएसटी में बदलाव की मांग कर रही थी। अपनी गलती को सुधारने में केंद्र सरकार को आठ साल लग गए, जिसे ये रिफॉर्म की संज्ञा दे रहे हैं और अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं।

सचिन पायलट ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते थे तो पूरी भाजपा उनका विरोध करती थी, लेकिन उन्होंने लगातार कहा कि जातिगत जनगणना से ही लोगों को उनकी भागीदारी मिल पाएगी और नीति निर्माण हो सकेगा। आज भाजपा की सरकार को जातिगत जनगणना की मांग के आगे झुकना पड़ा।

बिहार की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पेपर लीक हो रहे हैं, धांधली हो रही है। ऐसे में जब युवा अपना भविष्य अंधकार में देखकर सड़कों पर आए, तो उन्हें लाठियों से पीटा गया। भाजपा के नेता लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story