जीतू पटवारी का आरोप विचारणीय, सरकार को देना होगा स्पष्टीकरण उदित राज

जीतू पटवारी का आरोप विचारणीय, सरकार को देना होगा स्पष्टीकरण उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को जीतू पटवारी के उस आरोप को विचारनीय बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने गो-मांस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को जीतू पटवारी के उस आरोप को विचारनीय बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने गो-मांस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जीतू पटवारी का बयान विचारणीय है। इस पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए और इस संबंध में संतोषजनक जवाब देना चाहिए। गो-मांस पर जीएसटी क्यों नहीं लगाई जा रही है? सरकार को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। मैं समझता हूं कि जीतू पटवारी ने बिल्कुल सही सवाल उठाया है।

इसके अलावा, उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी, तो निश्चित तौर पर आजम खान पर लगे सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

उदित राज ने कहा कि मैं आजम खान के बयान का समर्थन करता हूं। आजम खान पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए। यह मुकदमे फर्जी हैं, जो सिर्फ उन्हें परेशान करने के मकसद से दर्ज किए गए। ऐसी स्थिति में जब सरकार बदलेगी, तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

साथ ही, उन्होंने अमेरिका को लेकर मौजूदा समय में केंद्र सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच में भी कई मुद्दों को लेकर विवाद रहता है, तो चीन की तरफ से अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। लेकिन, यह बात अपने आप समझ से परे है कि लगातार अमेरिका की ओर से मनमानी की जा रही है, मगर हमारी तरफ से उसे कोई माकूल जवाब नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि कल तो इन्होंने हद ही कर दी। कल तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत को लेकर बयान दिया। हमारी इंदिरा गांधी ने अमेरिका की धरती पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था, तब पूरा अमेरिका देखता रह गया था।

इसके अलावा, उन्होंने 'कांग्रेस वर्किंग' कमेटी की बैठक पर कहा कि निश्चित तौर पर इसे बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जाना चाहिए। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होंगे।

‘आई लव मोहम्मद’ प्रकरण पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। जिस तरह से ‘जय श्री राम’ और ‘दुर्गा पूजा की जय’ बोलते हैं, ठीक उसी तरह से ‘आई लव मोहम्मद’ कहने में क्या आपत्ति है? अपने भगवान को सभी लोग याद करते हैं। इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दूसरी बात, इस बात की भी आशंका है कि इसके हिंदू संगठन के कुछ लोग ऐसा करके हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता पैदा करने की कोशिश करें।

उन्होंने नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग का खंडन किया और सवाल उठाया कि आखिर क्यों मीट की दुकानें बंद करनी चाहिए? जिसका मन करे, वो मीट खाए, और नहीं करे, तो ना खाए। इससे किसी दूसरे व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story