भारत की आत्मा गांवों में बसती है, देश का विकास ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़ा है सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में एलजी वीके सक्सेना ने भी शिरकत की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और देश का विकास ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा चल रहा है और गांवों के लिए अनेक योजनाओं का शुभारंभ इस बात पर प्रकाश डालता है कि सरकार ग्रामीण प्रगति के लिए कितनी गंभीरता से प्रतिबद्ध है। 760 करोड़ की लागत के काम हुए हैं। हमने दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड का गठन किया है। देश के विकास के लिए गांव का विकास जरूरी है। मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, गांव-देहात से शुरू होती हैं। उज्जवला, नल से जल, गांवों में सड़क—हर योजना में गांव-देहात है। ये सरकार लगातार गांव के विकास पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, 'आज पूठ खुर्द में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ दिल्ली ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन सुविधाओं के शुभारंभ से दिल्ली के गांवों में विकास को नई रफ्तार मिलेगी। ये प्रयास न केवल ढांचागत परिवर्तन लाएंगे, बल्कि गांव की संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन भी स्थापित करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों ने जिस अभूतपूर्व विकास की गाथा लिखी है, उसी पथ पर चलते हुए हमारी सरकार भी दिल्ली के गांवों को आधुनिक सुविधाओं से सशक्त करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, और ग्राम विकास बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार चौहान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
वहीं, एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "दिसंबर 2023 में दिल्ली ग्रामोदय अभियान शुरू किया गया था, जिसमें लगभग 960 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया था जो कई वर्षों से दिल्ली सरकार के पास पड़े थे, उन्हें डीडीए को हस्तांतरित कर दिया गया। इसके बाद, गांवों के लिए विकास योजनाएं तैयार की गईं। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 960 करोड़ रुपए में से हमने लगभग 760 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी कर ली हैं। आज 50 गांवों के लिए 13 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के गांवों का विकास पूरा नहीं हो जाता। प्रदेश सरकार यह मानती है जब तक दिल्ली के विकास के लिए गांवों का विकास होना जरूरी है। सरकार ने गांव के विकास के लिए बड़ा फंड रखा है। योजनाएं चलती रहेंगी और दिल्ली का विकास होता रहेगा। गांव के वंचित लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है। जिस गांव की जो जरूरत भी पूरी की गई, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 6:02 PM IST