साउथ एक्टर कमल हासन ने मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। मंगलवार का दिन बॉलीवुड फैंस के लिए यादगार रहा, क्योंकि उनके चहेते स्टार्स को अलग-अलग अवार्ड से नवाजा गया। शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला, जबकि रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
साउथ के सुपरस्टार और डायरेक्टर मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसके बाद उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी, अब राज्यसभा सदस्य और एक्टर कमल हासन ने एक्टर को बधाई दी है।
राज्यसभा सदस्य और साउथ एक्टर कमल हासन ने एक्स पर एक्टर की अवार्ड लेते हुए फोटो शेयर कर लिखा, "अपने प्रिय मित्र लालेत्तन मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होते देखकर बहुत खुशी हुई। एक सच्चे कलाकार, जिनकी कला ने लाखों लोगों को छुआ है और पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। यह एक अत्यंत योग्य सम्मान है।"
इससे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्टर को अवार्ड के लिए बधाई दी थी। उन्होंने मोहनलाल को कंप्लीट एक्टर बताया और कहा कि फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कभी भी अपनी संस्कृति को पीछे नहीं छोड़ा।
बता दें कि एक्टर को ये सम्मान हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में अभूतपूर्व योगदान को लेकर दिया गया है। एक्टर ने लगभग हर भाषा में फिल्में की हैं और फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है। फिलहाल एक्टर दृश्यम-3 की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर ने 22 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी थी।
दृश्यम-3 मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। हिंदी भाषी फैंस को फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि दृश्यम और दृश्यम-2 सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई थीं।
फिल्म दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड लगभग 345 करोड़ की कमाई की थी, जबकि घरेलू स्तर पर फिल्म ने 240 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में जगह मिली।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 6:04 PM IST