यूपी राजकीय बाल गृह के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने दिया बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश

यूपी  राजकीय बाल गृह के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने दिया बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधीखेड़ा, पारा, लखनऊ का भ्रमण और निरीक्षण किया।

लखनऊ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधीखेड़ा, पारा, लखनऊ का भ्रमण और निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद कर उनकी पढ़ाई, दिनचर्या, जीवन के सपनों और भविष्य की आकांक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की।

राज्यपाल ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, नए कौशल सीखें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने बालिकाओं को रसोई, सिलाई, योग तथा अन्य उपयोगी कौशलों में दक्ष बनने की प्रेरणा दी, ताकि वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को गरिमा के साथ जी सकें।

राज्यपाल ने बालिका गृह का विस्तृत निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, किचन, टॉयलेट, ट्यूशन और शिक्षण पद्धति, काउंसलिंग, योग, पढ़ाई का टाइम-टेबल, सिलाई केंद्र तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चियों का नियमित हेल्थ चेकअप कराया जाए और विशेष रूप से हीमोग्लोबिन की जांच अनिवार्य रूप से हो। इसके अलावा, राज्यपाल ने बालिकाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की।

उन्होंने संस्थान में खुले ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और बच्चियों को मेहंदी और ब्यूटी कला सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्यपाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिकाओं को जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाए और उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय बालिका गृहों को गोद लें और इनके विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि सप्ताह में एक दिन स्वयं रसोई बनाना अवश्य सीखें, ताकि आत्मनिर्भर बनने की क्षमता विकसित हो। राज्यपाल ने यह भी सुनिश्चित किया कि बालिकाओं को पौष्टिक भोजन, ऑनलाइन शिक्षा और बेहतर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story