ट्रंप के फैसलों से नहीं पड़ेगा फर्क, भारत के पास मोदी जैसे मजबूत पीएम नरेंद्र कश्यप

लखनऊ, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए दवाइयों के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भरोसा जताते हुए कहा है कि मोदी सरकार के राज में कोई भी समस्या नहीं हो सकती। ट्रंप के इस फैसले से भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार विदेशी फार्मास्यूटिकल्स, किचन कैबिनेट, फर्नीचर और ट्रकों पर भारी आयात शुल्क की घोषणा की है। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ट्रंप का कोई भी फैसला भारत को कमजोर नहीं कर सकता, क्योंकि भारत के पास नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने घरेलू और वैश्विक, हर चुनौती का सामना किया है और उन्हें दूर करने के लिए काम किया है।"
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती को पार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने अभी जीएसटी कम करके देश के लोगों को बड़ा उपहार दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की नई घोषणाओं के बाद प्रधानमंत्री मोदी दवा उत्पादकों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की वर्चुअल शुरुआत की है। इस पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, "बिहार की महिलाओं, माताओं और बहनों को बधाई, क्योंकि इस योजना के तहत उनके बैंक खातों में 10,000 रुपए जमा कराए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं। बिहार की जनता को प्रधानमंत्री 7,500 करोड़ रुपए की सौगात दे रहे हैं, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।
'आई लव मुहम्मद' पर हो रहे विवाद के बीच नरेंद्र कश्यप ने कहा, "सबको अपने भगवान का गौरव बढ़ाने का अधिकार है। आज तक देश ने कभी 'आई लव मुहम्मद' नाम सुना ही नहीं है। मुहम्मद साहब निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय और इस्लाम में एक सम्मानित व्यक्ति हैं, लेकिन 'आई लव मुहम्मद' की परंपरा यहां नहीं है। चिंता की बात यह है कि लोग बिना अनुमति और सूचना के सड़कों पर जुलूस निकाल रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।"
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 2,500 प्रतिमाह महिलाओं को देने वाले बयान पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है। लगातार एनडीए की सरकार बन रही है। इस बार भी तय हो गया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   26 Sept 2025 11:42 AM IST