छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों पर बड़ा एक्शन, एनआईए ने चार नक्सलियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों पर बड़ा एक्शन, एनआईए ने चार नक्सलियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से जुड़े एक मामले में चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने से जुड़े एक मामले में चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

एनआईए की जांच में सामने आया है कि तीन आरोपी (सुनीता पोताम, शंकर मुचकी और दशरथ उर्फ दासरु मोदियाम) मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के सदस्य थे। यह संगठन भाकपा (माओवादी) का अग्रिम मोर्चा था, जिसे पिछले साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, 2005 की धारा 3(1) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। चौथा आरोपी मल्लेश कुंजाम भाकपा (माओवादी) का सशस्त्र कैडर है और अभी भी फरार है।

एनआईए के अनुसार, ये चारों आरोपी संगठन के लिए फंड जुटाने, सुरक्षित रखने और उसका वितरण करने जैसी गतिविधियों में शामिल थे। यह पैसा राज्य में विकास कार्यों और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इन अवैध फंडों को एमबीएम जैसे संगठनों के जरिए आगे बढ़ाया जाता था।

अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, जिनमें फरार मल्लेश कुंजाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि इस मामले में शुरुआत में बीजापुर पुलिस ने नवंबर 2023 में दो आरोपियों (गजेंद्र मदवी और लक्ष्मण कुंजाम) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मई 2023 में पुलिस ने इन दोनों से 6 लाख रुपए नकद बरामद किए थे। जांच में पता चला था कि यह दोनों एमबीएम के ओवरग्राउंड सदस्य थे और माओवादी नेताओं के कहने पर यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराने जा रहे थे।

इसके बाद फरवरी 2024 में मामला एनआईए को सौंपा गया। एजेंसी ने अगस्त 2025 में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें गजेंद्र और लक्ष्मण के खिलाफ नए आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही रघु मिडियामी नामक एक अन्य आरोपी को भी चार्जशीट में शामिल किया गया था।

एनआईए ने बताया कि मामला अब भी जांच के अधीन है और आगे ज्यादा खुलासे हो सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story