गरबा पंडालों में सुरक्षा को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का बड़ा बयान, कहा- 'चेक होगा आधार कार्ड'

गरबा पंडालों में सुरक्षा को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का बड़ा बयान, कहा- चेक होगा आधार कार्ड
देशभर में नवरात्रि के साथ तीज-त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारों के साथ-साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं।

त्तर प्रदेश,1 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में नवरात्रि के साथ तीज-त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारों के साथ-साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं।

उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन से गाइडलाइन जारी की गई थी कि गरबा पंडालों में समुदाय विशेष के लोगों की एंट्री पर बैन रहेगा। ये फैसला प्रदेश में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने और सौहार्द और शांति को बनाए रखने के लिए लिया गया।

अब इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "गरबा पंडालों को लेकर मंगलवार को इसलिए एक्शन लिया गया, क्योंकि मेरे पास उत्तर प्रदेश के कई संत और महात्माओं के अलावा प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के फोन आए थे, जो लोग डांडिया में जाते हैं।"

उन्होंने बताया कि पंडालों में कुछ लोग ऐसे आते हैं जो महिलाओं को छेड़ते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "संतों ने मुझसे कहा कि हम इस पर कार्रवाई चाहते हैं, जो भी लोग पंडाल या गरबा के लिए आते हैं, उनका आधार कार्ड चेक करें, लेकिन ये संभव नहीं है, क्योंकि बहुत लोग आते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे लोगों की जांच करने के लिए कहा गया है जो संदिग्ध दिखें...या लगे कि ये कुछ गलत कर रहा हो, उनका आधार कार्ड चेक किया जाएगा। कुछ लोगों का मकसद ही होता है ऐसी जगहों पर उत्पाद मचाना, ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखना और कार्रवाई करना हमारा पहला काम है।"

बरेली विवाद पर बात करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने आगे कहा, "मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि हमारे कॉलोनी में भी पिछले कई वर्षों तक मुस्लिम लड़के लड़कियों की वेशभूषा में रामनवमी के मौके पर आते थे, पर इस बार वो नहीं दिख रहे हैं। बरेली में हाल में हुई पत्थरबाजी में बच्चे भी शामिल थे, ये जिस समुदाय से आते हैं, इनके माता-पिता इनको क्या परवरिश या संस्कार देते हैं, जो ये इन कृत्यों में शामिल होते हैं? ऐसे बच्चे समाज और खुद अपने परिवार के लिए भी घातक हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story