नोएडा मंदिर में चोरी के मामले में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चांदी की बार, अवैध चाकू और बाइक बरामद
नोएडा, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 3.5 किलोग्राम सफेद धातु (सिल्वर बार), एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजू सिंह उर्फ सोनू (उम्र 42 वर्ष), निवासी पूर्वी विनोद नगर, दिल्ली, और सदाशिव (उम्र 50 वर्ष), निवासी मोहल्ला फैजगंज, मुरादाबाद, के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने वीडियोकोन चौराहा, सेक्टर-11 नोएडा के पास से दोनों आरोपियों को दबोचा।
तलाशी के दौरान उनके पास से 5 मटमैली सफेद धातु (कुल वजन लगभग 3 किलो 540 ग्राम), एक अवैध चाकू और बाइक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि वह लंबे समय से मंदिरों की रैकी कर वहां से आभूषण और चांदी की वस्तुएं चोरी करता है। करीब 10-12 दिन पहले उसने सेक्टर-12 स्थित एक मंदिर से शिवलिंग के छत्र और मूर्तियों के चांदी के आभूषण चोरी किए थे। चोरी की रकम से वह अपने खर्च और दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करता था।
आरोपी ने यह भी बताया कि बरामद बाइक उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन उसने इसे चोरी से मिली रकम से खरीदा था और यही बाइक चोरी के दौरान इस्तेमाल करता था। राजू सिंह ने बताया कि चोरी का सामान वह अक्सर सदाशिव को गलवाने के लिए मुरादाबाद भेजता था, जो सोना-चांदी गलाने का व्यवसाय करता है।
पूछताछ में सदाशिव ने भी अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वह चोरी का माल गलाकर बार के रूप में राजू को लौटा देता था ताकि उसे आसानी से बेचा जा सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
राजू सिंह के खिलाफ पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला चंडीगढ़ और दूसरा मामला नोएडा के सेक्टर-24 थाने में दर्ज है। पुलिस टीम ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य संभावित वारदातों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 7:51 PM IST












