चुनाव में धांधली के राहुल गांधी के आरोपों में कोई वास्तविकता नहीं माणिकराव कोकाटे
नंदुरबार, 6 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनावों में धांधली के आरोप पर केंद्रीय मंत्री माणिकराव कोकाटे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी हमेशा की तरह यह करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसमें कोई वास्तविकता नहीं है।"
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने आईएएनएस से बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को फॉर्म प्रदान किए जाते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के डुप्लीकेट, अतिरिक्त या गलत नाम को जोड़ने या हटाने का प्रावधान होता है। उनका कहना है कि यदि कोई नाम गलत है या दोहराया गया है तो पार्टी के कर्मियों को सही फॉर्म जमा करने चाहिए।
उन्होंने कहा, "यह उचित प्रक्रिया है, लेकिन उनकी पार्टी के लोग इसे सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद मीडिया के सामने बार-बार यह दावा किया जाता है कि चुनाव में डुप्लीकेट या त्रुटि हुई है।"
मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय को लेकर उठाए गए सवाल पूरी तरह राजनीतिक बयानबाजी हैं। मेरी राय में इसका कोई वास्तविक अर्थ नहीं है। चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से कानून और नियमों के तहत चल रही है और यह केवल विपक्ष की राजनीतिक चाल है।
माणिकराव कोकाटे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया में आरोप लगाना और जनता के सामने मुद्दा बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से चुनाव की निष्पक्षता या पारदर्शिता को प्रभावित नहीं करता।
मंत्री ने मतदाताओं से भी अपील की कि वे इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी में नहीं आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जागरूक होकर करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए नियम और प्रक्रिया का पालन सभी उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 1:01 PM IST












