प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आतंकवाद और उग्रवाद से कराया मुक्त विजय कुमार सिन्हा

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आतंकवाद और उग्रवाद से कराया मुक्त विजय कुमार सिन्हा
दिल्ली विस्फोट मामले में कार मालिक आमिर राशिद की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त कराया है।

पटना, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विस्फोट मामले में कार मालिक आमिर राशिद की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त कराया है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बात करते हुए कहा, "कुछ नकारात्मक, राष्ट्र-विरोधी तत्व भारत के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन वे यह भूल गए हैं कि एक समर्पित राष्ट्र सेवक के सतर्क नेतृत्व में कोई भी आतंकवादी, उग्रवादी या अपराधी सजा से नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आंतकवाद से मुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोई भी आतंकवादी, अपराधी नहीं बचने वाला है।"

बता दें कि दिल्ली की अदालत ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में ड्राइवर उमर मोहम्मद उर्फ उमर उर नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा है। आमिर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। एनआईए ने सोमवार को दिल्ली की अदालत में आमिर राशिद अली को पेश किया और उसकी कस्टडी मांगी। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एनआईए को 10 दिन की कस्टडी सौंपी। आमिर राशिद अली से पूछताछ के दौरान एनआईए को कई अहम कड़ियों को जोड़ने में मदद मिल सकती है।

बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोगों ने एक ऐसा जनादेश दिया है जो बिहारियों के सम्मान को बनाए रखता है, बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखता है और चरित्रवान राजनीति का पक्षधर है। यह जनादेश पूरे देश को स्पष्ट संकेत देता है कि जो लोग व्यवस्था को नुकसान पहुंचाएंगे, उन्हें जनता स्वयं दंडित करेगी।"

महागठबंधन की ओर से सनातन संस्कृति के अपमान पर उन्होंने कहा कि जो कोई भी सनातन संस्कृति और उसकी शक्ति का अपमान करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे। आज बिहार में जनादेश प्राप्त हुआ है। जो लोग बिहारियों का अपमान करते हैं, बिहारियों को गाली देने वालों का सम्मान करते हैं, या छठ पूजा जैसी सनातन परंपराओं को दिखावटी कहकर उनका अपमान करते हैं, उन्हें छठी मैया का कोपभाजन बनना पड़ता है। हम सनातन संस्कृति के अनुयायी अपनी माताओं, बहनों और बेटियों को देवी मानकर उनकी पूजा और सम्मान करते हैं। जो कोई भी इसका अपमान करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे कृत्य कभी नहीं होने चाहिए, और सभी को खुले तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story