मध्य प्रदेश युवाओं के हाथ में विकसित भारत का भविष्य सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश युवाओं के हाथ में विकसित भारत का भविष्य सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत युवा है और उनके हाथ में विकसित भारत का भविष्य सुरक्षित है। राजधानी के रवींद्र भवन में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां सभी संभागों के युवाओं द्वारा तैयार प्रादर्शों (माडल्स) की विज्ञान मेला प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

भोपाल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत युवा है और उनके हाथ में विकसित भारत का भविष्य सुरक्षित है। राजधानी के रवींद्र भवन में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां सभी संभागों के युवाओं द्वारा तैयार प्रादर्शों (माडल्स) की विज्ञान मेला प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है। हमारा प्रदेश युवा शक्ति की नई ऊर्जा, नई उमंग से भरपूर है। यही राज्य की असली मैनपावर है, जिनके हाथों में विकसित भारत का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है।

राज्य में रोजगार और निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2025 को निवेश, रोजगार और युवाओं के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में मनाया। इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। कर्मचारी चयन मंडल एवं मप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग एक लाख पदों पर भर्ती तेजी से जारी है। सरकार का लक्ष्य इसे 2.5 लाख भर्तियों तक पहुंचाने का है।

उन्होंने कार्यक्रम में मुनृत्याचार्य पद्मश्री रामलाल बरेठ को 51 हजार रुपए, शूटिंग प्लेयर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपए एवं एथलीट रंजना यादव को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि के चेक एवं सम्मान-पत्र प्रदान किए। साथ ही मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 144 युवतियों को भारत की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण के लिए जा रहीं 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमारी युवा शक्ति नए-नए कीर्तिमान गढ़ रही है। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक से लेकर अनेकों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत में प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग तेज गति से आगे बढ़ रहा है और एथलेटिक्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमारे युवा खिलाड़ी सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं। राज्य सरकार युवाओं के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 'विकास साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का नारा दिया है। आज युवा शक्ति के माध्यम से भारत ने सभी क्षेत्रों में लंबी छलांग लगाई है। भारत विश्व की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरे स्थान की ओर कदम बढ़ा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और उन्हें स्वावलंबी बनाना सरकार का संकल्प है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 हजार करोड़ के ऋण प्रदान किए गए हैं, जिससे वे अपने स्वावलंबी जीवन की नींव रख सकें।

29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह में बुंदेलखंड के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित लोकगीत एवं श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को प्रदर्शित करते लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा युवा तबला वादक समर्थ शर्मा ने सितार के साथ जुगलबंदी पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा खेल उत्सव में प्रदेश के सभी 10 संभागों के 300 से अधिक खिलाडी सहभागिता कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story