कलईमामणि पुरस्कार से सम्मानित साई पल्लवी ने जताया तमिलनाडु सरकार का आभार, कहा- 'सपना सच हुआ'

कलईमामणि पुरस्कार से सम्मानित साई पल्लवी ने जताया तमिलनाडु सरकार का आभार, कहा- सपना सच हुआ
तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्हें तमिलनाडु सरकार ने प्रतिष्ठित कलईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान राज्य का सर्वोच्च कला सम्मान माना जाता है, जो उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। यह पुरस्कार कलाकार की कला-यात्रा, समाज पर उसके प्रभाव और सांस्कृतिक योगदान को पहचान देने का प्रतीक माना जाता है।

चेन्नई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्हें तमिलनाडु सरकार ने प्रतिष्ठित कलईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान राज्य का सर्वोच्च कला सम्मान माना जाता है, जो उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। यह पुरस्कार कलाकार की कला-यात्रा, समाज पर उसके प्रभाव और सांस्कृतिक योगदान को पहचान देने का प्रतीक माना जाता है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद साई पल्लवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "'कलईमामणि' एक ऐसा शब्द है जो मैंने बचपन से सुना है और अब खुद इस सम्मान को पाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।"

उन्होंने मुख्यमंत्री और तमिलनाडु सरकार का आभार जताया और लिखा, ''इस सम्मान के लिए तमिलनाडु सरकार और माननीय मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन का धन्यवाद।''

पोस्ट के साथ साई पल्लवी ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह सर्टिफिकेट हाथ में लिए अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट उन्होंने जानबूझकर एक महीने देरी से की, ताकि जब वह इसे साझा करें, तब उनके साथ उनके परिवार के लोग भी तस्वीर में हों।

इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए बधाई दे रहे हैं।

तमिलनाडु सरकार हर साल कला और संस्कृति के लिए विजेताओं की घोषणा करती है। इस बार 2021, 2022, और 2023 के विजेताओं की संयुक्त सूची जारी की गई थी। साई पल्लवी उन 30 कलाकारों में शामिल थीं जिन्हें साल 2021 के लिए चुना गया। इस सूची में एस. जे. सूर्या, निर्देशक एन. लिंगुस्वमी, और प्रसिद्ध स्टंट मास्टर सुपर सुब्बारायन जैसे नाम भी शामिल थे।

साई पल्लवी के करियर की बात करें, सिनेमा में उनका असली सफर 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने टीचर का किरदार निभाया और इस भूमिका ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। उनके नेचुरल लुक, दमदार अभिनय और स्क्रीन पर सरल उपस्थिति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने लगातार ऐसी फिल्में कीं, जिनमें उनके किरदार मजबूत थे।

तेलुगु फिल्म 'फिदा' ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। इस फिल्म में उनके अभिनय को इतना पसंद किया गया कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने 'काली', 'मिडिल क्लास अब्बायी', 'मारी 2', 'अथिरन', 'श्याम सिंह रॉय', 'लव स्टोरी', और 'गार्गी' जैसी फिल्मों में काम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story