कांग्रेस का सिंबल बन चुका है हार की गारंटी शाहनवाज हुसैन

कांग्रेस का सिंबल बन चुका है हार की गारंटी शाहनवाज हुसैन
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस का सिंबल आज जीत की नहीं, बल्कि हार की गारंटी बन चुका है। शाहनवाज हुसैन का यह बयान उस वक्त आया है, जब हाल ही में बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए।

नई दिल्ली-पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस का सिंबल आज जीत की नहीं, बल्कि हार की गारंटी बन चुका है। शाहनवाज हुसैन का यह बयान उस वक्त आया है, जब हाल ही में बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में उन्हें एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन बिहार में छह सीटें जीतने में कामयाब रहे। ये वो सीटें हैं जहां उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता के आधार पर जीत हासिल की। आज कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जीत की नहीं, बल्कि हार की गारंटी देता है। कांग्रेस का सिंबल हार की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मर्यादा भुलाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है। पीएम मोदी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जनता ने ठान लिया था कि चुनाव में जवाब दिया जाएगा। चुनावी परिणाम इस बात की गवाही देते हैं कि कांग्रेस को अपने कर्मों की सजा मिली है।

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे कहते थे कि उनके पास हाइड्रोजन बम है, हमें लगता है कि वह उनके यहां फट गया और बिहार में छह सीटें मिलीं।

हुसैन ने कहा कि बिहार में मिली हार पर कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि स्थिति क्यों खराब हुई।

पटना में भाजपा नेता राजू सिंह ने कहा कि हार के बाद आरोप लगाना महागठबंधन की ओर से पहले से ही सोची समझी साजिश है। जब ये लोग हारते हैं तो ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं और वोट चोरी की बातें करते हैं। इन लोगों के लिए इस प्रकार की बातें करना नया नहीं है।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन करना और चुनाव लड़ना अलग काम है। ये बात प्रशांत किशोर को समझ आ गई होगी।

शपथ ग्रहण पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इनता बड़ा जनादेश दिया है और पीएम मोदी बिहार की जनता के सम्मान में आ रहे हैं।

भाजपा नेता जीवन कुमार ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा कोई राजनीतिक नहीं, वह एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। वह राजनीति, लोगों के जनादेश या जनमत को नहीं समझते हैं। जब उनकी पार्टी, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं के नेतृत्व में सत्ता में थी, तो उन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story