विदेश में रोजगार का बड़ा मौका यूएई में डिलीवरी राइडर के लिए भर्ती, हिमाचल सरकार दे रही सुनहरा अवसर

विदेश में रोजगार का बड़ा मौका यूएई में डिलीवरी राइडर के लिए भर्ती, हिमाचल सरकार दे रही सुनहरा अवसर
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीएसईडीसी) की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। एचपीएसईडीसी प्रदेश सरकार का उपक्रम है।

चंबा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीएसईडीसी) की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। एचपीएसईडीसी प्रदेश सरकार का उपक्रम है।

यह भर्ती जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से नॉन फूड एलएलसी के लिए की जा रही है। इसमें ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी सेवाओं में कार्य करना होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान जानकारी दी।

चौहान ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 2,500 दिरहम के साथ कमिशन और टिप्स भी मिलेंगे। उम्मीदवारों को रोजाना 10 घंटे की ड्यूटी निभानी होगी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा। अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए युवाओं को 10वीं पास होने के साथ ही बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। वहीं, फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 20 से 37 साल निर्धारित है। इसके लिए केवल पुरुष उम्मीदवार पात्र होंगे। उम्‍मीदवार के उनके चेहरे और गर्दन पर दिखाई देने वाले टैटू स्वीकार नहीं है।

उन्‍होंने बताया कि भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है। इसके बाद ही यूएई लाइसेंस ज्‍वॉइनिंग के बाद मिलेगा। इसके लिए चयनित लोगों को 5,500 दिरहम की राशि देनी होगी। इसमें कुछ राशि देने के बाद ईएमआई के माध्‍यम से देना होगा। उम्‍मीदवार के चयन होने पर साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए युवा जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि एचपीएसईडीसी की यह पहल युवाओं को सुरक्षित और विश्वसनीय माध्यम से विदेश में उच्च आय वाले रोजगार उपलब्ध कराने का बड़ा अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story