बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनी तो मंदिर भी वहीं बनाएंगे ज्योतिर्मय सिंह महतो
कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की है कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया जाएगा। इस पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है तो हम वहां मंदिर बनाएंगे और रामलला को वापस लाएंगे।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि बाबर कौन था? बाबरी मस्जिद क्यों चाहिए? वह एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ होगा तो हमें सोचना पड़ेगा। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई लुटेरे के नाम पर मस्जिद बनाता है तो यह दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को बांट दिया है। वह सिर्फ एक धर्म की राजनीति करती हैं और उन्हें अपना वोट बैंक बनाकर रखा हुआ है। यही वजह है कि जनता उनसे दुखी है। वह सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के लिए सोचती हैं। यही उनका अंतिम कार्यकाल है। अब कुछ भी करने लायक नहीं रहेंगी, क्योंकि कांग्रेस, सीपीआई की तरह उनकी पार्टी भी अब सत्ता में नहीं आएगी।
वहीं भाजपा सांसद अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि मंदिर और मस्जिद कोई भी बना सकता है लेकिन धर्म और धर्मस्थल को लेकर राजनीति टीएमसी करती है। जब 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, उसको लेकर टीएमसी विधायक मस्जिद बनाने की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने मुस्लिम भाई-बहनों के लिए किया ही क्या है?
उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने सिर्फ मुस्लिमों का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके लिए क्या किया? सिर्फ मस्जिद बनाने की बात कहकर मुस्लिमों का भला नहीं कर रहे हैं। टीएमसी उनके हाथ में बम और बंदूक पकड़ा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 10:13 PM IST












