श्योपुर के किसानों को हर हाल में मुआवजा दिलाएगी कांग्रेस जीतू पटवारी
श्योपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। प्राकृतिक आपदा ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के किसानों की फसल को बुरी तरह बर्बाद किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी। अधिक वर्षा के कारण श्योपुर जिले में किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। सर्वे होने के बावजूद किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जिसके चलते आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव में एक किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
कांग्रेस का आरोप है कि किसान कैलाश मीणा ने अपनी बर्बाद फसलों की हालत देखकर आत्महत्या कर ली, परंतु आज तक उनके परिवार को भी कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल सिंह किसानों को मुआवज़ा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और आमरण अनशन का ऐलान किया। प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आग्रह पर विधायक बाबू जांडेल सिंह ने अपना अनशन समाप्त किया और प्रशासन को एक दिसंबर तक का समय दिया है। यदि तब तक किसानों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस द्वारा भोपाल में व्यापक धरना-आंदोलन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की पीड़ा सुनी, प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी और कहा कि श्योपुर के हर किसान को उनका हक दिलाना कांग्रेस का संकल्प है। फसल बर्बाद, किसान बर्बाद और सरकार मूकदर्शक यह अब नहीं चलेगा। मुआवज़ा दिलाकर ही दम लेंगे।
इसी क्रम में किसान हितों की रक्षा के लिए श्योपुर में किसान न्याय यात्रा आयोजित की गई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोहराया कि कांग्रेस का हर संघर्ष किसान, नौजवान और आम आदमी के लिए है। श्योपुर के किसानों को उनका हक़ दिलाकर ही हम चैन से बैठेंगे। एक दिसंबर की समय-सीमा सरकार के लिए आखिरी चेतावनी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 10:18 PM IST












