क्रिकेट: आईसीसी रैंकिंग वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा

आईसीसी रैंकिंग  वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान अपने नाम कर चुके हैं।

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान अपने नाम कर चुके हैं।

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 गेंदो का सामना करते हुए 92 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था।

दूसरे वनडे मुकाबले में रजा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रन बनाए थे। इस पारी में सिकंदर रजा ने एक छक्का और पांच चौके लगाए।

सिकंदर रजा वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में दो पायदान ऊपर आ गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी एक-एक पायदान नीचे फिसल गए।

39 वर्षीय खिलाड़ी लगातार अर्धशतकों की बदौलत वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नौ पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला है।

सीरीज के दो वनडे मुकाबलों में 76 और 122 रन की पारी खेलने वाले पथुम निसांका बल्लेबाजों की लिस्ट में सात पायदान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जनिथ लियानागे वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें स्थान पर आ गए। लियानागे ने 13 पायदान की शानदार छलांग लगाई है।

गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो छह स्थान चढ़कर 31वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, दिलशान मदुशंका आठ स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को छह स्थान का फायदा मिला है। आर्चर अब 19वें पायदान पर हैं।

वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजों की सूची में भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल शीर्ष पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे, जबकि श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sept 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story