राष्ट्रीय: गौतमबुद्ध नगर में कुल 18,30,966 मतदाता; चार गुना हुए युवा वोटर
नोएडा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के निर्वाचन को लेकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विशेष अभियान 27 अक्टूबर 2023 से 23 जनवरी 2024 तक किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन के समय 18-19 आयु वर्ग के मतदाता की संख्या 6,913 थी, जो बढ़कर 24,223 हो गयी है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 18-19 आयु वर्ग के 17,310 मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है जो लगभग चार गुना है। जनपद में लिंगानुपात 804 था जो वर्तमान में 816 हो गया है। वर्तमान में तीनों विधान सभा में कुल 18,30,966 मतदाता हो गये हैं, जिसमें 10,08,345 पुरुष और 8,22,519 महिला और 102 उभयलिंगी शामिल हुए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 15 लाख 37 हजार मतदाता थे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पहले 49,183 तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 27,635 समेत कुल 76,818 मतदाता पहचान पत्र मुद्रित होकर प्राप्त हुए है, जिनके वितरण की कार्यवाही डाक विभाग के माध्यम से की जा रही। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया था।
डीएम ने बताया कि जिले में लिंगानुपात 12 पॉइंट बढकर 804 से 816 हो गया है। इससे स्पष्ट है कि मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का पंजीकरण अधिक संख्या में हुआ है जबकि युवा मतदाता की संख्या चार गुना बढ़ गई है। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6,913 थी जो बढ़कर 24223 हो गयी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 12:51 PM IST