‌Bhandara News: बैंक से 5 करोड़ निकालने वाले दो आरोपियों को मिली जमानत

बैंक से 5 करोड़ निकालने वाले दो आरोपियों को मिली जमानत
  • मामला तुमसर के एक्सिस बैंक से रकम निकालने का
  • कुल 13 आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम

‌Bhandara News तुमसर के एक्सिस बैंक में बैंक प्रबंधक एवं कैशियर की मिलीभगत से 5 करोड़ रुपए की राशि निकाले जाने के मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने जांच पड़ताल कर कुल 13 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में इससे पूर्व 10 लोगों को जमानत मिली है। बैंक प्रबंधक और कैशियर को गुरुवार, 8 मई को जमानत मिली है। एक आरोपी अभी भी फरार है। बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने शहर के एक लॉन्ड्री से 4 फरवरी को कैश बरामद की है। जांच के दौरान स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अलग-अलग दिन कुल 12 आरोपियों को हिरासत में लिया था। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं उत्तराखंड ऐसे कुल पांच राज्यों से आरोपियों को धर दबोचा गया था। इसे लेकर पुलिस ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दोषारोप पत्र दाखिल किए थे।

इस मामले में बैंक प्रबंधक स्थानीय विनोबा नगर निवासी गौरीशंकर फुलचंद बावनकुले (40) और कैशियर तामसवाड़ी निवासी आरोपी विशाल तेजराम ठाकरे (29) को जिला सत्र न्यायालय ने गुरुवार 8 मई को जमानत मंजूर की। इस मामले में आरोपी धर्मेंश रंगारी (32), गोंदिया अब तक फरार है। पुलिस आरोपी का तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई एवं नागपुर के एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए आए थे। मोटी कमिशन ऐंठने के चक्कर में पूरे मामले को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरेापी की ओर से एड. दिलीप भोयर ने पैरवी की है।

एक आरोपी फरार : स्थानीय अपराध शाखा ने इस मामले की जांच पड़ताल कर 12 आरोपियों में से 10 आरोपियों को पकड़ा था। जिसमें बैंक प्रबंधक स्थानीय विनोबा नगर निवासी गौरीशंकर फुलचंद बावनकुले (40), संत जगनाड़े नगर निवासी लाँड्री मालिक जगदीश शंकर काटकर (48) , उत्तराखंड काशिपुर निवासी विनीत विशंभरलाल कक्कड (38), रायपुर के चंद्रशेखर सुधाकर धाबु (54), गोंदिया शिवनी निवासी मिलिंद विरेंद्र रामटेके (30), लक्ष्मीनगर निवासी राजा सुरेंद्र खोब्रागडे (32), शुभम नरेंद्र नागदेवे (33), सागर रामकृष्ण मुलतानी (32), शुभम अनिल रंगारी (33) तीनों गोंदिया जिले के भीमनगर निवासी और तुमसर तहसील के तामसावाड़ी निवासी विशाल तेजराम ठाकरे (29) इनका समावेश है। अन्य दो आरोपियों में दिल्ली के जितेंद्रकुमार शर्मा एवं रायपुर के मयंक नाईक (32) को 6 एवं 8 फरवरी को पकड़ा गया था।


Created On :   9 May 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story