Bhandara News: ग्रीष्म में काम की तलाश में भटकते 11 हजार 768 मजदूरों की गुजारे की समस्या हुई हल

ग्रीष्म में काम की तलाश में भटकते 11 हजार 768 मजदूरों की गुजारे की समस्या हुई हल
  • भंडारा तहसील में चल रहे हैं कुल 129 अकुशल कार्य
  • रोगायो से कई मजदूरों को मिला रोजगार

Bhandara News रबी मौसम का धान कटाई योग्य होकर किसान तकनीकी सहायता से धान की कटाई कर रहे हैं। इससे ग्रामीण परिसर में मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 50 प्रतिशत काम शुरू हुए हंै। तहसील में कुल 129 अकुशल काम शुरू है। इस पर 11 हजार 768 मजदूर कार्यरत होने की जानकारी लाखनी पंचायत समिति के सहायक कार्यक्रम अधिकारी राहुल गिरेपुंजे ने दी।

ग्रामीण परिसर में जीवन यापन करने वाले एक परिवार को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की। यह राज्य में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम से शुरू है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण परिसर स्तर पर 60 प्रतिशत अकुशल (मजदूर प्रधान) एवं 40% कुशल (निर्माण) कामों का प्रयोजन किया गया है। इस योजना का नियोजन, नियंत्रण व देखभाल के काम ग्रामपंचायत को सौंपे गए हैं। ग्रामपंचायत अधिकारी का रोजगार सहायक के रूप में चयन किया जाता है। लाखनी तहसील में एक नगर पंचायत एवं 71 ग्रामपंचायत ऐसे कुल 104 गांव शामिल हैं। 94 रिहायशी व 10 रीठी ग्राम है। एक लाख 28 हजार 545 जनसंख्या है। परिवार की संख्या 25 हजार 499, मजदूर संख्या 49 हजार 531 है। वहीं गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार 17 हजार 140 हंै। रबी मौसम खत्म होने के पश्चात ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध नहीं रहता। रबी मौसम खत्म होने के मार्ग पर होकर महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के काम शुरू किए जा रहे हैं।

पंचायत समिति प्रशासन ने 50 प्रतिशत ग्रामपंचायत स्तर पर मजदूर प्रधान काम शुरू करने की सूचना ग्रामपंचायत ने की है। घरकुल, पौधा रोपाई के काम शुरू किए गए हैं। पलसगांव, निमगांव, मुरमाडी / तुप., मेंढानगर, मांगली, कोलारी, केसलवाड़ा / पवार, कन्हालगांव, घोडझरी, डोंगरगांव / सा., धाबेटेकड़ी आदि 11 गांवों में मामा तालाब के गहराईकरण के काम शुरू है। इसी तरह से निलागोंदी, शिवनी, सेलोटी, मोगरा, कवलेवाड़ा–दो काम, जेवनाला, गोंदी, गुरढा में दो काम शुरू है। गराडा, चान्ना, देवरी आदि 12 गांवों में नाला सिधा करने का काम शुरू है। इस पर कुल 11 हजार 768 मजदूर कार्यरत है। यह मजदूर प्रधान काम शुरू करने के लिए गुटविकास अधिकारी संदीप पानतावने, विस्तार अधिकारी (पंचायत) प्रदीप लांजेवार, खिलेंद्र टेंभरे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी राहुल गिरेपुंजे, कार्यक्रम प्रबंधक महेंद्र साखरे, तकनीकी सहायक महेश बर्वे, यशवंत शेंडे, विनाश वालोदे, गिरीधर मेश्राम, आनंद वाघाये, अमरदिप शेंडे, राकेश दाते, सुधाकर कांबले, किरण बावनकुले, रजनी नांदगांव आदि परिश्रम कर रहे हैं

Created On :   8 May 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story