- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के 490 गांवों के 59 हजार 413...
Bhandara News: भंडारा के 490 गांवों के 59 हजार 413 ग्रामीणों को मिला प्रापर्टी कार्ड

- 632 गांवों का पूर्ण हुआ भूमापन सर्वेक्षण
- 574 गांवों का रिकार्ड तैयार किया गया
Bhandara News जिले में कुल 901 गांव हैं। 632 गांवों में ड्रोन के माध्यम से अब तक भूमापन सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें से 574 गांवों का रिकार्ड तैयार किया गया है। वहीं 490 गांवों में रिकार्ड वितरित करने शिविर का आयोजन कर अब तक 59 हजार 413 ग्रामीणों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किया गया। महाराष्ट्र शासन की महत्वाकांक्षक्षी स्वामित्व योजना के अंतर्गत भंडारा जिले के ग्रामीणों को कानूनन हक देने के लिए (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया जा रहा है। यह योजना ग्रामीणों के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके तहत जिले के 632 गांवों में भूमापन सर्वेक्षण किया गया। नागरिकों को प्रापर्टी कार्ड वितरण शुरू किया गया है।
राज्य शासन के भूमि अभिलेख व राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग एवं सर्वे आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान से इस योजना को चलाया जा रहा है। गांवों में उपलब्ध जीआईएस तकनीक की सहायता से विस्तृत भूमापन, डिजिटल नक्शे व आखिव पत्रिका तैयार की जा रही है। गांव की जनसंख्या व विकास की जरूरतों से अनेक भौगोलिक बदलाव हो रहे हंै। लेकिन गांव के जमीन का कानूनन अभिलेख उपलब्ध नहीं होने से नागरिकों के सामने कई दिक्कते आती है। ऐसी स्थिति में स्वामित्व योजना द्वारा ग्रामवासियों को मिलने वाला रिकार्ड अनेक प्रशासकीय एवं आर्थिक बाधाओं पर हल निकाल पाएगा।
भूमापन से गांव के डिजिटल नक्शे तैयार किए हैं। इससे गांव की सड़कें, पेयजल आपूर्ति योजना, बिजली सेवा से जुड़े काम आसानी से होंगे। जमीन के सही रिकार्ड से ग्रामवासियों को आर्थिक व्यवहार करना सरल होगा। नागरिक आसानी से बैंक से कर्ज ले सकेंगे। जिससे उद्योग, व्यवसाय को गति मिलेगी। साथ ही जमीन खरीदी व बिक्री व्यवसाय में पारदर्शिता आएगी।
जून तक भूमापन का काम पूर्ण करने का लक्ष्य : अप्रैल 2025 से 961 प्रकरण पर तेज गति में कार्रवाई की गई। इसके लिए तहसील व गांव स्तर पर अभियान चलाकर डिजिटल डेटाबेस अपडेट करने, स्थानीय प्रणाली के माध्यम से समन्वय करने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में भंडारा जिले के भूमापन का कार्य तेज गति में शुरू है। यह जून अंत तक शत प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य है। - प्रकाश ढगे, जिला अधीक्षक, भूमि अभिलेख, भंडारा
Created On :   8 May 2025 2:05 PM IST