Bhandara News: 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर जिला अस्पताल का वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

20 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर जिला अस्पताल का वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
  • कार्रवाई की भनक लगते ही नहीं स्वीकारी रिश्वत
  • सेवानिवृत्ति बिल से वसूली नहीं करने मांगे पैसे
  • भंडारा एन्टी करप्शन विभाग की कार्रवाई

Bhandara News जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति के सेवानिवृत्ति बिल वसूली नहीं करने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले वरिष्ठ लिपिक पर भंडारा एन्टी करप्शन विभाग ने मंगलवार 6 मई को कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। कार्रवाई के पहले टीम ने अलग-अलग दिन चार बार मामले की पड़ताल की। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपी का जिला सामान्य अस्पताल का वरिष्ठ लिपिक अनमोल मोहनलाल गजभिये (45) है।

शिकायतकर्ता यह जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उसके पिता भी जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति बिल से एक लाख 97 हजार रुपए वसूल किए जाने वाले थे। यह रिकवरी रोकने के लिए अनमोल ने 20 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी। इसे लेकर जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी ने भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग को 25 अप्रैल को शिकायत दी। शिकायत मिलते ही एन्टी करप्शन विभाग ने मामले की पड़ताल शुरू की। 29 अप्रैल, 1, 2 व 6 मई को गवाहदारों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी लिपिक अनमोल ने रिश्वत लेने की तैयारी दिखायी। लेकिन उसे एन्टी करप्शन की टीम होने की भनक लगते ही रिश्वत नहीं ली। लेकिन विभाग ने उसके खिलाफ भंडारा थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के पुलिस अधीक्षक दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक डा. अरुणकुमार लोहार के नेतृत्व में पुलिस निरिक्षक अमित डहारे, उप निरिक्षक संजय कुरंजेकर, पुलिस हवालदार मिथुन चांदेवार, अतुल मेश्राम, पुलिस नायक अंकुश गाढवे, पुलिस कान्स्टेबल राजकुमार लेंडे, विवेक रणदिवे, चेतन पोटे, मयुर सिंगनजुडे, अभिलाषा गजभिए, राहुल राउत ने की।

Created On :   7 May 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story