Kedarnath Dham Kapat Open: केदारनाथ के पट खुलते समय सीएम धामी भी रहे मौजूद, पत्नी और परिवार के साथ भक्तों को बांटा भंडारा

- केदारनाथ धाम के खुले पट
- सीएम पुष्कर धामी भी थे मौजूद
- भक्तों में बांटा भंडारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे विश्व में प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट आज सुबह खोल दिए गए हैं। उस वक्त उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के गीता धामी के साथ पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, जब केदारनाथ के पट खुले तो पुष्प से सभी श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा की गई थी। केदारनाथ धाम भी पूरा फूलों से ही सजा हुआ था, इस बीच फूलों की वर्षा से भक्तों का मन प्रफुल्लित हो गया था।
सीएम ने की थी पूजा
सीएम धामी ने केदारनाथ धाम के पट खुलने के बाद धाम में पूजा अर्चना की थी। साथ ही प्रदेश में सुख, समृद्धि और शांति की इच्छा की थी। केदारनाथ में सबसे पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई थी। इसके बाद, मंत्र उच्चारण, हर हर महादेव की गूंज और सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंट की भक्तिमय धुनों के साथ केदारनाथ के पट खुले थे।
#WATCH | उत्तराखंड: श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुलने पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/7pAx2NgfxW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
केदारनाथ के पट खुलने पर सीएम ने क्या कहा?
केदारनाथ के कपाट खुलने पर सीएम धामी ने कहा कि, 'मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसका इंतजार हम सभी करते हैं। मुझे भी इस बार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहां रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज से ठीक 2 दिन बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुलेंगे और यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। यात्रा को इस बार पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए बीते सालों के हमारे अनुभवों के आधार पर सभी प्रयास किए गए हैं। देश-दुनिया से यहां आने वाले हमारे सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, सुरक्षित हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हमने 2024 की यात्रा संपन्न होते ही 2025 यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी थी।'
#WATCH | केदारनाथ, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुलने पर कहा, "मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसका इंतजार हम सभी करते हैं... मुझे भी इस बार… pic.twitter.com/qvbt6S5fWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
उन्होंने आगे कहा कि, 'आज बहुत अच्छा दिन है। हमारे प्रधानमंत्री बाबा के अनन्य भक्त हैं। उनके नाम से यहां हर बार पहली पूजा होती है। इस बार भी पूजा की गई है कि बाबा उन्हें(पीएम मोदी) देश का नेतृत्व लंबे समय तक करने की शक्ति दें। हमारा प्रयास है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सरल हो। यहां पर नवनिर्माण और पुन:निर्माण का कार्य 2014 के बाद से शुरू हुआ है। 2013 की आपदा के बाद यह पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस नवनिर्माण और फिर से निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का हमारा प्रयास है।'
#WATCH | केदारनाथ, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज बहुत अच्छा दिन है। हमारे प्रधानमंत्री बाबा के अनन्य भक्त हैं। उनके नाम से यहां हर बार पहली पूजा होती है। इस बार भी पूजा की गई है कि बाबा उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) देश का नेतृत्व लंबे समय तक करने… pic.twitter.com/o91CTcGE1k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
सीएम धामी ने अपनी पत्नी के साथ किया भंडारा वितरण
केदारनाथ धाम के पट श्रद्धालुओं के खुलने के बाद सभी ने किए दर्शन। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने केदारनाथ धाम में भक्तों के लिए भंडारा वितरण किया।
#WATCH | उत्तराखंड: श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी ने केदारनाथ धाम में भक्तों के लिए भंडारा वितरण किया। pic.twitter.com/XNu9EVBsVU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
Created On :   2 May 2025 2:26 PM IST