- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- छत्तीसगढ़ से साढ़े 14 लाख के आभूषण...
Bhandara News: छत्तीसगढ़ से साढ़े 14 लाख के आभूषण चुराकर भागे पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

- आरोपियों में दो महिलाओं का भी समावेश
- महाराष्ट्र में दाखिल हुए पांच बदमाशों को भंडारा पुलिस ने पकड़ा
Bhandara News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों से कीमती आभूषण व नकद चुराकर महाराष्ट्र में दाखिल हुए पांच बदमाशों को भंडारा पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें दो महिला आरोपियों का भी समावेश है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 लाख 56 हजार 828 रुपयों का माल जब्त किया है। नाकाबंदी कर यह कार्रवाई कारधा पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा ने मिलकर राष्ट्रीय महामार्ग पर भिलेवाड़ा के एआर पेट्रोलपंप के पास की। आरोपियों के नाम उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के सुलेमानपुर निवासी प्रदीप विनोद सोनी (21), मालती कन्हैयालाल सोनी (52), पूनम भारताल सोनी (36), इलाहबाद जिले के शांतिपुरम निवासी राहुल सोनी (22), श्याम बबलू सोनी (35) का समावेश है।
इन आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तीन सोने की दुकानों से कीमती आभूषण चुराए थे। जिसमें कान के झुमके, अंगूठी, नेकलेस, सोने के हार और नकद रुपयों का समावेश था। चोरी की सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस ने भंडारा के स्थानीय अपराध शाखा को दी। जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर ने साकोली, लाखनी, कारधा, भंडारा व जवाहरनगर पुलिस को नाकाबंदी करने की सूचना दी। कारधा पुलिस थाने की सीमा में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर भिलेवाड़ा के एआर पेट्रोलपंप के पास कार सवार कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि दिखी। नाकाबंदी दौरान पुलिस को देख कार सवार भागने की तैयारी में थे।
पुलिस ने कार रोककर कार सवार सभी की तलाशी ली। इस दौरान 312 ग्रैम के सोने के चुराएं हुए आभूषण, तीन किलो 400 ग्रैम की चांदी, नकद 94 हजार 282 रुपए तथा वाहन क्रमांक डीसी 07 सीडब्लू 3008 ऐसे कुल 14 लाख 56 हजार 828 रुपयों का माल जब्त किया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर पुलिस को सौंप दिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, पुलिस निरिक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस निरिक्षक गणेश पिसाल, कारधा पुलिस थाने के सहायक फौजदार लाडे, पुलिस हवालदार सिडाम, पुलिस कान्स्टेबल काटेखाये ने की।
Created On :   2 May 2025 3:36 PM IST