- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा का मिस्किन टैंक गार्डन अब...
Bhandara News: भंडारा का मिस्किन टैंक गार्डन अब संभाजी राजे योग बाग नाम से जाना जाएगा

- तालाब के बीच में फाउंंटेन का कार्य शुरू
- फुटपाथ का किया गया निर्माण
Bhandara News शहर के मिस्किन टैंक गार्डन में धीरे – धीरे सकारात्मक परिवर्तन किए जा रहे है। यहां का कुछ काम पूरा हो चुका है और बाकी काम पूर्णत्व की ओर है। फिलहाल गार्डन का प्रवेश व्दार में तब्दीली कर आकर्षक रूप दिया गया है। इसके पहले मिस्कीन टैंक गार्डन इस नाम से प्रख्यात यह गार्डन अब छत्रपति संभाजी राजे योग बाग के नाम से पहचाना जाएगा।
भंडारा नगर परिषद प्रशासन गार्डन का कायाकल्प करने का उपक्रम चलाया जा रहा है। गार्डन का सौंदयीकरण देख नागरिकों ने काम जल्द पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त की है। शहर के मिस्कीन टैंक गार्डन का सौंदयीकरण शुरू है। इस गार्डन के करीब तालाब परिसर में नए से फुटपाथ का निर्माण किया गया है। इसके कारण गार्डन में घूमने के लिए आने वाले नागरिकों को सुविधा मिली है। दूसरी और बैठने के लिए कुछ जगहों पर छतरी का निर्माणकार्य किया गया है।
यह छतरी गार्डन में शाम को घूमने के लिए आए नागरिकों के लिए आरामदायक रहेगी। तालाब तट का निर्माणकार्य किया गया है। तालाब के बीच में फाउंंटेन का निर्माणकार्य शुरू है। यह काम पूर्ण होने के पश्चात तालाब और गार्डन का सौंदर्य बढ़ जाएगा। पहले की तुलना में अब यह गार्डन बड़ा और सुंदर दिख रहा है।
ग्रीन जिम की ओर अनदेखी : बगीचे में कुछ जगहों पर निर्माणकार्य की सामग्री बिखरी हुई है। यह सामग्री एक जगह पर होती तो बाग में घूमने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होती। किंतु इस ओर अनदेखी की गई। गार्डन में लगाए गए ग्रीन जिम की स्थिति गंभीर है। कुछ जिम में लगाए गए उपकरण बेकार हो गए हैं और कुछ बाकी उपकरण खराब होने की कगार पर है।
Created On :   30 April 2025 2:53 PM IST