सूरत में ईडी का बड़ा एक्शन, साइबर ठग मकबूल की 2.13 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क

सूरत में ईडी का बड़ा एक्शन, साइबर ठग मकबूल की 2.13 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क
सूरत में ईडी ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. मकबूल अब्दुल रहमान और उसके परिवार की तीन प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया, जिनकी कुल कीमत 2.13 करोड़ रुपए है। ईडी की सूरत सब-जोनल ऑफिस ने 17 नवंबर को ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की।

सूरत, 18 नवंबर (आईएएनएस)। सूरत में ईडी ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. मकबूल अब्दुल रहमान और उसके परिवार की तीन प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया, जिनकी कुल कीमत 2.13 करोड़ रुपए है। ईडी की सूरत सब-जोनल ऑफिस ने 17 नवंबर को ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की।

दरअसल, ये पूरा गिरोह पिछले काफी समय से साइबर फ्रॉड का बड़ा धंधा चला रहा था। मकबूल, उसके दोनों बेटे डॉ. काशिफ मकबूल और डॉ. बस्साम मकबूल डॉक्टर और उनके कई साथी मिलकर लोगों को तरह-तरह से लूटते थे। कभी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाते, कभी फॉरेक्स ट्रेडिंग में पैसा दोगुना करने का लालच देते, तो कभी सुप्रीम कोर्ट, ईडी, पुलिस जैसी बड़ी एजेंसियों के नाम पर फेक नोटिस भेजकर लोगों को डराते और ब्लैकमेल करते। इस तरह इन लोगों ने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ठगी कर डाली।

ये लोग बहुत शातिर थे और ठगी का पैसा सीधे अपने अकाउंट में नहीं लेते थे, बल्कि अपने कर्मचारियों, किराए के लोगों या साथियों के नाम पर ढेर सारे बैंक अकाउंट खुलवाते थे। उन अकाउंट्स को चलाने के लिए प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड भी फर्जी तरीके से ही बनवाते थे। जो पैसा इन अकाउंट्स में आता था, उसे ये लोग हवाला वाले भेज देते थे। हवाला ऑपरेटर कैश में पैसा लेकर उसे क्रिप्टोकरेंसी (यूएसडीटी) में बदल देते थे।

ईडी की टीम ने सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच के आधार पर छापेमारी शुरू की और सारा खेल खुल गया। अब तक मकबूल डॉक्टर, उसका बेटा काशिफ, महेश मफतलाल देसाई और ओम राजेंद्र पांड्या, ये चार लोग ईडी की गिरफ्त में हैं। तीन प्रॉपर्टी कुर्क हो चुकी हैं और 2.13 करोड़ की संपत्ति पर ताला लग गया है।

अभी जांच जारी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धोखाधड़ी के खेल में किन-किन लोगों का नाम शामिल है। साथ ही अकाउंट्स और इस तरह के और लेनदेन की भी जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story