राष्ट्रीय: देवघर के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार, चल रहा इलाज

देवघर के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार, चल रहा इलाज
झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए। इलाज के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

देवघर, 15 मई (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए। इलाज के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील परोसे जाने के बाद स्कूल में छुट्टी हो गई। घर लौटते ही कई बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और वे उल्टियां करने लगे।

इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया और बच्चों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। बीमार बच्चों में डॉली कुमारी, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार, करिश्मा कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, बबीता कुमारी, छोटी कुमारी, साधना भारती और आरती कुमारी के अलावा अन्य शामिल हैं।

सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति बेहतर है। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया जाएगा।

बच्चों ने बताया कि उन्हें दाल, चावल और आलू-पटल की सब्जी परोसी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, खाने में छिपकली मरी पाई गई थी।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को परोसे गए भोजन की जांच की और इसका सैंपल भी लिया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

मिड डे मील में गड़बड़ी की यह कोई पहली घटना नहीं है। मार्च महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नयागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए थे।

जगन्नाथपुर सीएचसी में इलाज के दौरान एक छह वर्षीय बच्ची आयुषी गोप की मृत्यु हो गई थी। पिछले साल सितंबर महीने में दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव स्थित स्कूल में 40 बच्चे मिड डे मील खाने के बाद बीमार हो गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story