'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, जानें कितना हुआ अब तक का कलेक्शन?

जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, जानें कितना हुआ अब तक का कलेक्शन?
'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दर्शकों से भरपूर तालियां बटोर रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोर्टरूम ड्रामा और हल्के-फुल्के ह्यूमर के साथ फिल्म लोगों के दिलों में छाप छोड़ रही है।

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दर्शकों से भरपूर तालियां बटोर रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोर्टरूम ड्रामा और हल्के-फुल्के ह्यूमर के साथ फिल्म लोगों के दिलों में छाप छोड़ रही है।

सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की शुरुआत काफी दमदार रही। ओपनिंग डे पर 'जॉली एलएलबी 3' ने 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार था। सोशल मीडिया पर अक्षय और अरशद को एक साथ स्क्रीन पर देखने का क्रेज लोगों में साफ नजर आया।

इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस इजाफे ने मेकर्स के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला दी। तीसरे दिन, यानी रविवार को, फिल्म ने 21 करोड़ की शानदार कमाई की।

बता दें कि रविवार का दिन फिल्मों के लिए आमतौर पर सबसे मजबूत होता है, और 'जॉली एलएलबी 3' भी इस मौके का फायदा उठाने में सफल रही। हालांकि, सोमवार को हमेशा की तरह फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन, यानी सोमवार को, फिल्म ने लगभग 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

चार दिनों में 'जॉली एलएलबी 3' का कुल नेट कलेक्शन 59 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर, सीमा बिस्वास, हुमा कुरैशी, अमृता राव और शिल्पा शुक्ला जैसे सितारें हैं।

बता दें कि 'जॉली एलएलबी' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला थे। इसका दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ और इसमें अक्षय कुमार दिखाई दिए। इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 9:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story