राष्ट्रीय: गुजरात चंडोला इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

गुजरात चंडोला इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
गुजरात के चंडोला इलाके में दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के तहत 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 3 हजार पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। इस कार्रवाई के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने आईएएनएस से बातचीत में जानकारी दी।

गांधीनगर, 20 मई (आईएएनएस)। गुजरात के चंडोला इलाके में दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के तहत 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 3 हजार पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। इस कार्रवाई के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने आईएएनएस से बातचीत में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “ध्वस्तीकरण के पहले चरण के तहत हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया था कि सबसे पहले बांग्लादेशी और भू-माफिया बाहुल्य इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डेढ़ लाख स्क्वायर मीटर की जमीन को नगर निगम की तरफ से मुक्त कराया गया था, जिसमें पुलिस ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग दिया था।”

उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम की तरफ से पिछले 20 दिनों से सर्वे किया जा रहा था, जिसके तहत यह पता किया जा रहा था कि वो कौन से लोग हैं, जो 2010 से पहले यहां रह रहे हैं। यह फैसला किया गया है कि 2010 से पहले यहां रह रहे लोगों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद रहने के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यहां लगभग आठ हजार झुग्गियां हैं, जिन्हें हटाने की कवायद जारी है। इस कार्रवाई में नगर निगम की 50 टीमें कार्यरत हैं। कल सीपी सर ने इस पूरी जगह का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। उसी के आधार पर ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई, जिसके तहत हम लोग सुबह सात बजे काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निगम की सभी टीमों के साथ पुलिस और एसआरपी की टीम है। रेस्क्यू टीम भी घर खाली करने से पहले पूरी पड़ताल कर रही है कि कहीं उसमें कोई व्यक्ति रह तो नहीं गया है, ताकि किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हो।

उन्होंने बताया कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हो और कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े। इस कार्रवाई के दौरान तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो। पुलिस को अलग-अलग टीमों में बांट दिया गया है और सभी को अपने काम दे दिए गए हैं, वो सभी उसी के आधार पर काम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story