IPL 2025: अब बरसात नहीं बनेगी खेलों के बीच रोड़ा! बारिश के बाद भी बिना रद्द हुए खेले जाएंगे मुकाबले, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए पेश किए नए नियम

अब बरसात नहीं बनेगी खेलों के बीच रोड़ा! बारिश के बाद भी बिना रद्द हुए खेले जाएंगे मुकाबले, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए पेश किए नए नियम
  • अब बरसात नहीं बनेगी IPL के रोमांचक खेलों के बीच रोड़ा!
  • BCCI ने टूर्नामेंट के लिए पेश किए नए नियम
  • लीग स्टेज के मैचों में जोड़ा 2 घंटे का अतिरिक्त समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर अब अपने आखिरी चरणों में है। मौजूदा सीजन में आज यानी मंगलवार 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामन हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव किए हैं। दरअसल, बारिश की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने लीग स्टेज के बचे मैचों में दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ दिया है।

बता दें, मंगलवार 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे सीजन के 62वें मैच के बाद लीग स्टेज में केवल 8 मैच बचेंगे। इन 8 मैचों में शाम को खेले जाने वाले मुकाबलों की शुरआत 7 बजे होती है जो कि 10.50 तक खत्म हो जाती है। वहीं, दोपहर को खेले जाने वाले मुकाबलों की शुरुआत 3.30 बजे होती है जो कि 6.50 तक खत्म हो जाती है। लेकिन अगर बारिश की वजह से इन मैचों की शुरुआत में देरी हो जाती है तो ओवरों की कटौती की जाती है।

लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक ओवरों में कटौती के बजाय दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ दिया गया है। जिसके तहत अगर बारिश से प्रभावित होने के बाद दोपहर को खेला जाने वाला मुकाबला 3.30 के बजाय 5.30 पर वहीं, शाम में 7.30 पर शुरु होने वाला मैच 9.30 पर भी शुरु होता है तब भी ओवर में कटौती नहीं होगी।

जानकारी के लिए बता दें, ये नियम आईपीएल में पहले से है लेकिन सिर्फ प्लेऑफ के मुकाबलों पर ही इसे लागू किया जाता है। चूंकी भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल की दोबारा शुरुआत हुई है और साथ में देशभर में मानसून की भी शुरुआत भी हो गई है। ऐसे हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने ज्यादा से ज्यादा खेलों का आयोजन बिना किसी रुकावट के किए जाने के लिए इस नियम को लीग स्टेज के मैचों पर भी लागू कर दिया है।

बताते चलें, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद नए शेड्यूल के साथ टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत हुई। लेकिन बीते 17 मई को सस्पेंशन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला लिया।

Created On :   20 May 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story