धर्म: सरकार के अधीन तमिलनाडु के 48 मंदिरों में भक्तों को मिलेगा मुफ्त छाछ

सरकार के अधीन तमिलनाडु के 48 मंदिरों में भक्तों को मिलेगा मुफ्त छाछ
तमिलनाडु के तापमान में तेजी के साथ ही धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने राज्य के 48 मंदिरों में श्रद्धालुओं को मुफ्त में बटर मिल्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

चेन्नई, 14 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तापमान में तेजी के साथ ही धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने राज्य के 48 मंदिरों में श्रद्धालुओं को मुफ्त में बटर मिल्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पी.के. शेखर बाबू ने गुरुवार को कहा कि तापमान में तेजी के बीच मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की प्यास बुझाना हमारा परम कर्तव्य है, जिसके लिए हमने यह फैसला किया है।

इस परियोजना का नाम 'नीर मोर' है। मंत्री ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में इस परियोजना को पूरे राज्य में फैलाने का प्रयास किया जाएगा।

मंत्री शेखर बाबू ने कहा कि शुक्रवार को नीर मोर परियोजना को प्रदेश के 48 मंदिरों में शुरू किया जाएगा।

बता दें कि ऐसे में जब लोकसभा चुनाव नजदीक है, तो डीएमके अपनी हिंदू विरोधी छवि को ध्वस्त कर हिंदू हितैषी छवि गढ़ने का प्रयास कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story