ओटीटी: 'राणा नायडू 2' को लेकर उत्साहित हैं अभिषेक बनर्जी, कहा- 'इसके पहले सीजन ने नया स्टैंडर्ड सेट किया'
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एक्टर अभिषेक बनर्जी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं। इस महीने 15 अगस्त को उनकी दो फिल्में 'वेदा' और 'स्त्री 2' रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा, वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चाओं में हैं। वह 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन में जाफा के किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह कहानी में कुछ नया और रोमांचक लाने को उत्सुक हैं।
अभिषेक ने कहा, "मैं 'राणा नायडू' सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। इस सीरीज ने अपने पहले सीजन में ही एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है और मैं कहानी में कुछ नया और रोमांचक लाने के लिए उत्सुक हूं।"
'राणा नायडू' का पहला सीजन पिछले साल सामने आया था। यह एक एक्शन क्राइम-ड्रामा सीरीज है, जिसमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, गौरव चोपड़ा, प्रिया बनर्जी, अर्जुन रामपाल और आशीष विद्यार्थी हैं। इस शो को सुपर्ण एस. वर्मा ने अभय चोपड़ा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया।
यह शो 2013 की अमेरिकी क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज रे डोनोवन का आधिकारिक रूपांतरण है।
अभिषेक ने कहा, ''ऐसे बेहतरीन कलाकारों और क्रू के साथ काम करना सम्मान की बात है और दर्शकों के लिए इसमें बहुत कुछ है और मैं इसे लेकर बेसब्र हूं ।''
अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत नई दिल्ली में थिएटर के काम से की थी। उन्होंने आमिर खान स्टारर 'रंग दे बसंती' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर नॉक आउट में भी काम किया।
कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर ही, उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'डियर डैड', 'दो लफ्जों की कहानी', 'रॉक ऑन 2', 'ओके जानू', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'अज्जी', 'फिल्लौरी', 'स्त्री', 'भेड़िया', 'बाला', 'अर्जुन पटियाला', 'भेड़िया' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
उन्होंने 'मिर्जापुर', 'टाइपराइटर' और 'पाताल लोक' जैसी सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपनी अलग जगह बनाई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 2:56 PM IST