ब्रेन टॉनिक की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिमागी सेहत के लिए बादाम है काफी
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। पढ़ाई में मन नहीं लगता? याददाश्त कमजोर हो गई है? तनाव और चिंता बनी रहती है? तो आपको ब्रेन टॉनिक नहीं बल्कि स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर छोटे-छोटे बादाम की जरूरत है, जो दिमागी सेहत के लिए बेहद लाभदायी है।
स्वादिष्ट बादाम के सेवन से एक-दो नहीं बल्कि कई लाभ मिलते हैं। इसके सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में मध्य प्रदेश का आयुष विभाग विस्तार से जानकारी देता है और दिमाग के लिए बादाम को आसान इलाज बताता है। बादाम को दिमाग का सबसे खास दोस्त माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सीधे मस्तिष्क की कोशिकाओं को पोषण देते हैं। नियमित सेवन से याददाश्त तेज होती है, एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग की कार्यक्षमता कई गुना बेहतर हो जाती है। बच्चे हों या बड़े, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हों या ऑफिस जाने वाले लोग, बादाम सबके लिए बेहद लाभकारी है।
बादाम के फायदे सिर्फ दिमाग तक सीमित नहीं हैं। बादाम दिल के लिए भी बेहतरीन है। इसमें मौजूद गुड कोलेस्ट्रॉल, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि प्रतिदिन 4 या 5 बादाम खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। वजन बढ़ने का डर भी नहीं, क्योंकि बादाम में हेल्दी फैट और फाइबर होता है जो पेट लंबे समय तक भरा रखता है और भूख कम लगती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह सुरक्षित है क्योंकि यह ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ने देता।
यही नहीं, त्वचा और बालों के लिए तो बादाम किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से कम नहीं। विटामिन ई झुर्रियों को रोकता है, चेहरा चमकदार बनाता है और बालों का झड़ना बंद करता है। कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर बादाम के प्रतिदिन सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 8:35 PM IST












