Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 May 2025 9:20 PM IST
IPL 2025 - MI ने RR को दिया 218 रनों का लक्ष्य
आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए है। टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिक्लटन (61) और रोहित शर्मा (53) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की थी। वहीं, इनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार ने टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधो पर लिया और 94 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 48-48 रन बनाए।
- 1 May 2025 8:49 PM IST
IPL 2025 - 15 ओवरों के बाद MI का स्कोर
आईपीएल 2025 के 50वें मैच की पहली पारी में 15 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने इन 15 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। बता दें, टीम को पहला झटका 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायन रिकल्टन के विकेट के तौर पर लगा था। वहीं, टीम का दूसरा विकेट दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का 13वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा था।
- 1 May 2025 8:19 PM IST
रायन रिकल्टन ने ठोका अर्धशतक
आईपीएल 2025 के 50वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकल्टन ने 9वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। बल्लेबाजी करते हुए रिकल्टन ने 50 रनों का आंकड़ा 29 गेंदों में पार किया। बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में रिकल्टन के बल्ले से तीसरी बार अर्धशतकीय पारी निकली है।
- 1 May 2025 8:03 PM IST
IPL 2025 - खत्म हुआ MI के पारी का पॉवर प्ले
आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 6 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 6 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। टीम की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है।
- 1 May 2025 7:30 PM IST
IPL 2025 - 50वें मै की हुई शुरुआत, पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI
आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रायन रिकल्टन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, राजस्तान के लिए पहला ओवर जोफ्रा आर्चर डाल रहे हैं।
- 1 May 2025 7:20 PM IST
IPL 2025 - दोनों टीमों के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट
मुंबई इंडियंस
रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू।
राजस्थान रॉयल्स
शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे।
- 1 May 2025 7:12 PM IST
IPL 2025 - दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
- 1 May 2025 7:09 PM IST
IPL 2025 - RR ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 1 May 2025 5:20 PM IST
जातिगत जनगणना को लेकर सपा का पोस्टर चर्चा में
आखिरकार बुधवार (30 अप्रैल) को केंद्र सरकार ने विपक्ष की सबसे बड़ी मांग को पूरा कर दिया। मोदी सरकार ने बुधवार को आगामी जनगणना में जाति गणना को भी शामिल करने का फैसला लिया। जिसके बाद विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई। पहले कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जाति गणना की मांग पूरी होने पर जश्न मनाया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला की तरफ से जातिगत जनगणना को लेकर दो पोस्टर लगाए गए। जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
सपा नेता पूजा शुक्ला की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए'। वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि 'पीडीए की एकता, पीडीए की जीत, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी'।
- 1 May 2025 5:01 PM IST
अमृतसर बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद
पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भरोपाल गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में हथियारों की खेप बरामद की है। इसके साथ ही दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भरोपाल गांव क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Created On :   1 May 2025 8:00 AM IST