Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 May 2025 4:28 PM IST
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
केंद्र सरकार ने चालू सीजन में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 256.3 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की है और इसके लिए 21.03 लाख किसानों को 62,155.96 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। गुरुवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। सरकारी बयान के मुताबिक, इस साल 30 अप्रैल तक खरीदे गए गेहूं की मात्रा पिछले साल की इसी तारीख तक की कुल खरीद 205.41 एलएमटी से 24.78 प्रतिशत अधिक है। पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे सभी 5 प्रमुख गेहूं खरीद राज्यों ने पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक गेहूं खरीदा है।
- 1 May 2025 4:21 PM IST
प्राइम वॉलीबॉल लीग ने सीजन 4 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की
प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन 4 की उल्टी गिनती आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, सीजन 3 के एमवीपी जेरोम विनीथ और कई स्टार खिलाड़ियों की नीलामी 8 जून को होने वाली है। नए सीजन से पहले टीमों ने अपनी टीम तैयार करना शुरू कर दिया है और कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी, जिससे फ्रेंचाइजी को मजबूत कोर बनाने का मौका मिला।
- 1 May 2025 4:16 PM IST
झारखंड एटीएस ने धनबाद से इंडियन मुजाहिदीन से संबंध रखने वाले आतंकी को किया गिरफ्तार
झारखंड एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े रहे अमार यासर नामक एक शख्स को धनबाद जिले के भूली इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन दिनों वह आतंकी संगठन 'हिज्ब उत तहरीर' के लिए गुप्त तरीके से देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय था। एटीएस ने पिछले हफ्ते भी धनबाद के वासेपुर और अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर इस आतंकी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
- 1 May 2025 4:05 PM IST
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना, जो किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे लंबा थ्रो करने वाले खिलाड़ी हैं, 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली उद्घाटन नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) 2025 भाला फेंक चैंपियनशिप के लिए भारतीय प्रतिभागियों की सूची में शामिल हो गए हैं। आयोजकों ने सोशल मीडिया पर साझा किया, "एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता, भारत के 87 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में से एक किशोर जेना 'एनसीक्लासिक' के लिए तैयार हैं।"
- 1 May 2025 3:54 PM IST
यूपी की चुनौतियों को सीएम योगी ने किया स्वीकार, नतीजा सबके सामने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हुए उन्हें 'युवा मुख्यमंत्री' करार दिया। उन्होंने कहा कि जब आपसे उम्र में बड़े लोग खुद को युवा कहते हैं, तो आप नि:संदेह युवा मुख्यमंत्री हैं। आप आठ साल बेमिसाल, यूपी के नायक हैं। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को विश्व में अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोगों का आना सदियों तक याद रखा जाएगा। यह कार्य पूरे विश्व में कभी संपन्न नहीं हुआ। आप उस आयोजन के सारथी हैं। बीते आठ साल में हुआ यूपी का विकास शोध का विषय है।
- 1 May 2025 3:43 PM IST
जबलपुर में स्नैपचैट पर दोस्ती कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर दोस्ती की गई, फिर नजदीकी जिले मंडला बुलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया। इस मामले में जबलपुर के गढ़ा थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है। यहां की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी स्नैपचैट पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। आरोपी ने उसे मंडला बुलाया और एक स्थान पर रोका, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
- 1 May 2025 3:34 PM IST
फहमान खान के लिए परफेक्शन एक 'छलावा', बोले- असफलताओं से आगे बढ़ते हैं हम
फहमान खान का मानना है कि आज के समय में इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव आ रहा है। ऐसे में हमें आत्म-चिंतन और मेंटल हेल्थ के महत्व पर ध्यान देना चाहिए। फहमान ने बताया कि परफेक्शन एक मिथ है। वास्तव में हम असफलताओं से ही जिंदगी में कुछ सीखते और आगे बढ़ते हैं। टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता फहमान खान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिंदगी के लिए असफलताएं बेहद जरूरी हैं। फहमान का मानना है कि इससे हमें जिंदगी में कई सबक के साथ ही आत्म चिंतन का भी मौका मिलता है। वास्तव में परफेक्शन एक मिथ है।
- 1 May 2025 2:55 PM IST
Satna News: धर्मनगरी चित्रकूट में इंस्पेक्टर समेत पुलिस के सिर्फ 27 जवान
एमपी-यूपी के संधि स्थल पर स्थित धर्म नगरी चित्रकूट में जरूरत के मान से पुलिस बल नाकाफी है। राज्य शासन से पवित्र तीर्थ घोषित चित्रकूट के पुलिस थाने में कुल पुलिस बल तकरीबन 27 है? इस फोर्स में एक इंस्पेक्टर, एक एसआई, 4 एएसआई, 5 हेड कांस्टेबल और लगभग 16 कांस्टेबल हैं।
- 1 May 2025 2:45 PM IST
Satna News: ऑटो पलटने से महिला की मौत, 4 बच्चों समेत 5 घायल
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत करही के पास ऑटो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 4 बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए।
- 1 May 2025 2:34 PM IST
Satna News: थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का आरोपी पुलिस को दे गया चकमा
जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग (36) को गोली मारने का आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू पुत्र विवेक शर्मा (20), निवासी मेहुती, हाल संतोषी विहार कॉलोनी, थाना कोलगवां, दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
Created On :   1 May 2025 8:00 AM IST