Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 01 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
01 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 1 May 2025 12:06 PM IST

    तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और लिखावट के नमूने लेगी एनआईए, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी मंजूरी

    पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और लिखावट के नमूने लेने की मंजूरी दे दी है। एनआईए ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और लिखावट के नमूने लेने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें मंजूरी दी। तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में हैं। बीते महीने पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत को 12 दिन के लिए और बढ़ाया था। एनआईए ने अदालत से राणा की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए यह आदेश सुनाया।

  • 1 May 2025 12:01 PM IST

    पहलगाम पहुंचे NIA के DG

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद घटना को लेकर तेजी से जांच की जा रही है। आज यहां एनआईए डीजी पहलगाम पहुंच चुके हैं, जहां वो उस बैसरन घाटी में जाएंगे, जिस जगह पर आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पहलगाम के आतंकी हमले की जांच एनआईए की टीम कर रही है।

  • 1 May 2025 11:50 AM IST

    बीएसएफ ने अमृतसर बॉर्डर पर आतंकी साजिश को नाकाम किया

    पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमा पार के आतंकवादी गिरोह की साजिश को नाकाम किया है। बीएसएफ ने यहां अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

  • 1 May 2025 11:40 AM IST

    अजमेर के एक होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत

    राजस्थान के अजमेर के एक होटल में आग लगने की खबर है। शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई नागरिक घायल बताए जा रहे है। घायलों में महिला फायरकर्मी भी शामिल है।

  • 1 May 2025 11:30 AM IST

    सोने की चमक फीकी पड़ी

    आज (01 मई 2025, गुरुवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है। इसमें करीब 2300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 95,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। 

  • 1 May 2025 11:15 AM IST

    चांदी की कीमत गिरी

    भारतीय सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है।इसमें बीते दिन के मुकाबले 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ अधिकांश शहरों में आज सिल्वर का रेट 99,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

  • 1 May 2025 11:05 AM IST

    सुल्तानपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या

    दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण ये हत्या की गई है। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है।  

  • 1 May 2025 10:55 AM IST

    प्रवेश वर्मा ने आप सरकार पर लगाया आरोप

    पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद से दिल्ली में भी राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर आरोप लगाए हैं। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि पंजाब सरकार दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है। पंजाब सरकार पर हरियाणा ने भाखड़ा जलाशय से उसके कोटे का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है।

  • 1 May 2025 10:45 AM IST

    गोरखपुर में दर्दनाक हादसा

    गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और पांच यात्री घायल हो गए। यहां दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में प्रयागराज की रहने वाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चों समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • 1 May 2025 10:35 AM IST

    कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट

    आज पंजाब के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल 06-06 पैसा बढ़कर क्रमश: 97.60 रुपए और 88.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार में पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 106.11 रुपए और डीजल 66 पैसे कम होकर 92.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पेट्रोल 04 पैसे घटकर 99.40 रुपए और डीजल 03 पैसे कम होकर 93.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

Created On :   1 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story