Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 2 May 2025 2:25 PM IST
Satna News: नरो हिल्स से सागौन की कटाई के मामले की पड़ताल शुरु
नरो हिल्स की मेहवा बीट में 35 हजार से भी ज्यादा सागौन के पेड़ों की कटाई का मामला संज्ञान में आने पर डीएफओ मयंक चांदीवाल ने जांच की जिम्मेदारी चित्रकूट के एसडीओ अभिषेक तिवारी की सौंपी है।
- 2 May 2025 2:15 PM IST
Satna News: थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का मामला
जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग (36) को गोली मारकर फरार हुए आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू पुत्र विवेक शर्मा (20), निवासी मेहुती, की तलाश तीसरे दिन भी बेनतीजा रही।
- 2 May 2025 2:05 PM IST
Satna News: हत्या की कोशिश के इनामी आरोपी को भेजा जेल
मामूली विवाद पर बीते 8 मार्च को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में धवारी स्टेडियम के पास प्रॉपर्टी डीलर शाहबाज खान निवासी खूंथी पर गोली चलाने की वारदात में शामिल रहे आरोपी अमर प्रकाश चौधरी पिता हरि प्रकाश चौधरी 24 वर्ष, निवासी बजरहा टोला, को पुलिस ने अंतत: बुधवार की दोपहर को गिरफ्तार कर लिया था।
- 2 May 2025 1:55 PM IST
Satna News: कार के गेट पर लटककर रील बनाने वाले युवक की थाने में पेशी
कार के गेट पर लटककर रील बनाने और खतरनाक ढंग से सडक़ पर गाडिय़ां दौड़ाने के मामले में उचेहरा पुलिस ने कारीमाटी निवासी अवध प्रजापति और उसके साथियों की जमकर खबर ली।
- 2 May 2025 1:45 PM IST
Satna News: प्रेमिका ने 6 महीने में दूसरी बार दर्ज कराया दुष्कर्म का प्रकरण
ताला थाना क्षेत्र में एक युवती ने 6 महीने के भीतर दूसरी बार प्रेमी पर रेप का अपराध पंजीबद्ध कराया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुभम बारी नामक युवक ने अपनी परिचित लडक़ी के साथ शादी का वादा कर कई महीनों तक दैहिक शोषण किया, मगर बाद में रिश्ते से इनकार कर दिया था।
- 2 May 2025 1:35 PM IST
Satna News: 5 महीने बाद गिरफ्त में आया साढ़े 6 लाख की ठगी का आरोपी, 2 फरार
मैहर पुलिस ने दूसरे के नाम का वाहन बेचकर साढ़े 6 लाख रुपए हड़प जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि उसका एक भाई और बहन अब भी फरार हैं।
- 2 May 2025 1:25 PM IST
Satna News: मंदाकिनी नदी में डूबने से कानपुर के यात्री की मौत
चित्रकूट थाना अंतर्गत मंदाकिनी नदी में डूबने से कानपुर के बुजुर्ग की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जब भरत घाट पर पहुंचे तो घाट पर कपड़े रखे मिले, वहीं कुछ दूर पर नदी में एक शव उतराता दिखाई दिया।
- 2 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 02-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.73 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 30 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही।
- 2 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 02-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.41 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 1 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 2 May 2025 1:00 PM IST
विझिनजाम बंदरगाह का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मंच पर दिखे थरूर, प्रधानमंत्री बोले- इस कार्यक्रम से कई लोगों की उड़ेगी नींद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट' राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे। केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है।
Created On :   2 May 2025 8:00 AM IST