Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 July 2025 8:50 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप ने पिकनिक के दौरान किया 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर साइन
अमेरिका को एक नया टैक्स कानून मिल गया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर दिया है। उन्होंने विधेयक पर हस्ताक्षर, व्हाइट हाउस में आयोजित एक पिकनिक के दौरान किए। इससे जुड़ा एक वीडियो व्हाइट हाउस ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में ट्रंप बेहद खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से इस बिल को मंजूरी मिल गई थी। हालांकि वन बिग ब्यूटीफुल बिल को कानून बनाने में ट्रंप को काफी पसीने बहाने पड़े। लेकिन अंत में उन्हें सफलता मिल ही गई।
- 5 July 2025 8:36 AM IST
चार धाम में से एक द्वारका के पास ज्योतिर्लिंग रूप में विराजते हैं महादेव, नाग दोषों से मुक्ति का है यह केंद्र
शिवपुराण के अनुसार समुद्र के किनारे स्थित द्वारकापुरी के पास स्थित स्वयंभू शिवलिंग नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रमाणित है। इसको द्वादश ज्योतिर्लिंग में 10वां स्थान प्राप्त है। हालांकि इस ज्योतिर्लिंग के अतिरिक्त नागेश्वर नाम से तीन अन्य शिवलिंगों की भी चर्चा होती है। जिसमें महाराष्ट्र के हिंगोली जनपद में स्थित औंध नागनाथ मन्दिर, उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में स्थित जागेश्वर मन्दिर के साथ झारखंड के दुमका में स्थित बाबा बासुकीनाथ के मंदिर का भी नाम लिया जाता है।
लेकिन, नागनाथ के नाम से प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग को शास्त्रों और पुराणों के अनुसार द्वारकापुरी के पास समुद्र के किनारे ही स्थित बताया गया है। क्योंकि द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत के अनुसार यह ज्योतिर्लिंग दारुक वन में स्थित है और अभी गुजरात में जहां नागेश्वर ज्योतिर्लिंग है इस क्षेत्र को दारुक वन क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
- 5 July 2025 8:23 AM IST
विशाल मेंगा मार्ट में लगी आग से जुड़ा अपडेट
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि शाम 6:44 बजे एक कॉल आया कि विशाल मेगा मार्ट मॉल में आग लग गई है। वहां पहुंचकर हमने देखा कि पूरी बिल्डिंग में आग लगी हुई थी। बेसमेंट, ग्राउंड+3 और ऊपर कुछ अस्थायी सेटअप भी। हमारे अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन उनकी सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां सामान से पूरी तरह भरी हुई थीं। हमें वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई और मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी। फिलहाल, तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है और वहां तेल और घी जमा है। हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग की आग बुझा दी है। आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी। इसलिए लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही रुक जाने के कारण फंस गया। हमने उसे अभी बाहर निकाला है और अस्पताल भेजा है।
- 5 July 2025 8:10 AM IST
पाकिस्तान दो बलूच युवक हुए गायब
बलूचिस्तान के हुब चौकी जिले में पाकिस्तानी सेना ने दो बलूच युवकों को उनके घरों से जबरन गायब कर दिया है। एक प्रमुख बलूच मानवाधिकार संगठन ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पूरे प्रांत में जबरन लापता होने की चल रही घटना के बीच हुई है।
- 5 July 2025 8:04 AM IST
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा का समापन चरण बहुदा यात्रा शनिवार पांच जुलाई को होने जा रही है। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Created On :   5 July 2025 8:03 AM IST