Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 07 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
07 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 7 Aug 2025 2:35 PM IST

    किराएदार की चावल से भरी बोरियां बाहर फेंकी

    धनौरा में पिता पुत्र ने किराए से दी गई दुकान में रखी चावल से भरी बोरियां बाहर फेंक दीं। बारिश के कारण चावल खराब हो गया। इस घटना की रिपोर्ट पर धनौरा पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

  • 7 Aug 2025 2:25 PM IST

    पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

    पलारी चौकी की पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग बकरियों को चुराकर ले जा रहे हैं। पुलिस ने पिपरिया कला के पास टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 20 एमएम 5555 को पकड़ा।

  • 7 Aug 2025 2:15 PM IST

    10 माह में पुलिस की साइबर टीम ने खोज निकाले 35.25 लाख के फोन

    जिला पुलिस की साइबर यूनिट ने अथक प्रयासों के बाद बीते 10 माह के दौरान गुम हुए 35 लाख 25 हजार कीमत के 255 मोबाइल फोन खोज निकाले, जिनको 6 अगस्त की सुबह पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के माध्यम से उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।

  • 7 Aug 2025 2:05 PM IST

    8 साल से फरार 10 हजार के दो इनामी बंदी

    अलग-अलग गंभीर मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे दो इनामी वारंटियों समेत 3 आरोपियों को उचेहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

  • 7 Aug 2025 1:54 PM IST

    4 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव

    नादन-देहात थाना क्षेत्र के करौंदी गांव से लगे नाले में 4 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने बरसाती नाले में युवक का शव उतराते देखकर डायल 100 पर सूचित किया तो एक टीम को मौके पर भेजकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।

  • 7 Aug 2025 1:45 PM IST

    बांधी गांव में 6 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत

    उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी गांव में 6 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को संजय पुत्र राजेश चौधरी अपने घर के आंगन में खेलते-खेलते बाहर निकल गया और बगल में ही बने सरकारी कुएं में जा गिरा।

  • 7 Aug 2025 1:35 PM IST

    चोरी के संदेह पर सरहंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

    जिला अस्पताल परिसर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोरी के संदेह पर दो गुंडे बेरहमी से एक व्यक्ति की बेदम पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

  • 7 Aug 2025 1:25 PM IST

    ऑटो में बैठी महिला के पर्स से सोने-चांदी के आभूषण पार

    अमरपाटन कस्बे में एक महिला के पर्स से सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए गए, जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रंजीता रवि, निवासी रिगरा, थाना देहात, बुधवार को अमरपाटन बाजार आई थी, जहां खरीददारी के बाद वह मैहर रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने से ऑटो में बैठकर गांव के लिए रवाना हो गई।

  • 7 Aug 2025 1:15 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 07-अगस्त-2025 को डीजल की कीमत

    मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 6 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने में अपरिवर्तित रहीं।

  • 7 Aug 2025 1:05 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 07-अगस्त-2025 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.36 रुपये प्रति लीटर है। कल, 6 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने अपरिवर्तित रहीं।

Created On :   7 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story