Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 Aug 2025 4:03 PM IST
ट्रंप का नेतन्याहु को समर्थन, कई देशों ने किया विरोध
इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा पर कब्जे की योजना का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर समर्थन किया है। हालांकि कुछ देश इजराइल की इस योजना की कड़ी आलोचना भी कर रहे है। जिसके चलते ट्रंप ये दिखाने की कोशिश कर रहे है कि यह इजराइल की योजना है न कि अमेरिका की। ए
- 10 Aug 2025 3:34 PM IST
थाई संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए कंबोडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा।
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना उसके क्षेत्र में हाल ही में लैंड माइन से मुक्त किए गए एक क्षेत्र में हुई। थाईलैंड ने घोषणा की कि वह लैंड माइन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाली संधि का उल्लंघन करने और थाई संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए कंबोडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा।
- 10 Aug 2025 3:19 PM IST
थाईलैंड -कंबोडिया दोनों देशों ने बारूदी सुरंगों के खिलाफ ओटावा संधि पर साइन किए
एएनआई ने अलजजीरा के हवाले से बताया कि थाईलैंड और कंबोडिया दोनों ने बारूदी सुरंगों के खिलाफ ओटावा संधि पर साइन किए हैं। दोनों देशों के बीच 24 जुलाई को शुरू हुआ सीमा संघर्ष मलेशिया के हस्तक्षेप से 28 जुलाई को बंद हुआ।
- 10 Aug 2025 3:18 PM IST
अधिकारियों से भी गोपी का संपर्क नहीं हो रहा, केएसयू नेता गोकुल गुरुवायूर ने लगाया आरोप
केएसयू नेता गोकुल गुरुवायूर ने आरोप लगाया कि त्रिशूर से लोकसभा सांसद गोपी पिछले तीन महीनों से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आए हैं। उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में राज्य की दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी पर कुछ भी कहने से बचते रहे है। केएसयू नेता ने यह भी आरोप लगाया कि त्रिशूर निगम के तहत कार्यान्वित एक महत्वपूर्ण केंद्र सरकार की परियोजना के उद्घाटन के लिए जब अधिकारियों ने गोपी से संपर्क किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
- 10 Aug 2025 2:31 PM IST
केरल छात्र संघ (केएसयू) के एक नेता ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की
केरल छात्र संघ (केएसयू) के एक नेता ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की है। केएसयू नेता गोकुल ने बताया कि उन्होंने आज सुबह पूर्वी पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत डाक से भेजी है और सोमवार को इसकी हार्ड कॉपी पुलिस स्टेशन में जमा करेंगे। केएसयू नेता ने आगे यह भी कहा कि लापता केंद्रीय मंत्री का पता लगाने की मांग को लेकर सोमवार से जिले में एक पोस्टर अभियान भी शुरू किया जाएगा। केएसयू, कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन है।
- 10 Aug 2025 2:11 PM IST
पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो चरण-2 परियोजना के आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है। इसमें 16 स्टेशन हैं, जिसकी लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान पीएम के साथ सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
- 10 Aug 2025 1:57 PM IST
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी नेता जोगाराम पटेल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी नेता जोगाराम पटेल ने आज रविवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। पटेल ने ये निशाना राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों के चलते लगाया है।
- 10 Aug 2025 1:39 PM IST
एफपीआई द्वारा निकाली गई कुल निकासी 1.13 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक 2025 तक शेयरों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निकाली गई कुल निकासी 1.13 लाख करोड़ रुपये तक हुई है। एफपीआई ने शेयरों से इस महीने 8 अगस्त तक 17,924 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने 17,741 करोड़ रुपये निकाले थे। इससे पहले, एफपीआई ने मार्च से जून तक के तीन महीनों में 38,673 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
- 10 Aug 2025 1:07 PM IST
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों ने अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में ही करीब 18 हजार करोड़ रुपये निकाले
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों ने अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में ही करीब 18 हजार करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार में भरोसे में कमी आई है, इसकी मुख्य वजह अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों में तनाव, निराशाजनक कॉर्पोरेट आय और भारतीय रुपये का कमजोर होना है।
- 10 Aug 2025 1:03 PM IST
बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया है। बेंगलुरु मेट्रो चरण-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का निर्माण हुआ है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है। येलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं। येलो लाइन खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है। येलो लाइन पर लगभग 7160 करोड़ रुपए की लागत आई है।
Created On :   10 Aug 2025 8:00 AM IST