Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 July 2025 4:49 PM IST
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर दी टिप्पणी
सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के चुनाव आयोग को चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह लोकतंत्र के लिए राहत की बात है। अब इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि आधार, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड को सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग सर्वोच्च न्यायालय के इस सुझाव पर अमल करेगा। इसका इंतज़ार कीजिए।"
- 10 July 2025 4:31 PM IST
सूखाग्रस्त क्षेत्रों मे कृषि रणनीतियों पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी प्रतिक्रिया
सूखाग्रस्त क्षेत्रों मे कृषि रणनीतियों पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने यहां के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछली सरकारों ने जरूर केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे को डायवर्ट करके यहां के साथ अन्याय किया। अभी की सरकार काम कर रही है। हमने आज तय किया है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसका उपाय निकालेगी। हमारे वैज्ञानिक और अधिकारियों को केंद्र सरकार यहां भेजेगी। कृषि विभाग, ICR के वैज्ञानिक, ग्रामीण विभाग और आदि मिलकर सूखे की परिस्थिति में सिंचाई के साधन का समाधान निकालेगी।"
- 10 July 2025 4:23 PM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में फर्जी वोटरों को लेकर दी टिप्पणी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "बंगाल में कई फर्जी वोटर हैं और कई घुसपैठियों के भी वोटर लिस्ट में नाम है। बिहार में जो हो रहा है, वह बंगाल में भी होना चाहिए। घुसपैठियों के ऊपर कार्रवाई हो रही है और यह कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। TMC रोहिंग्या मुसलमानों को बचा रही है। वे(रोहिंग्या मुसलमान) शरणार्थी नहीं बल्कि घुसपैठिए हैं।"
- 10 July 2025 4:10 PM IST
केरल पुलिस ने कुन्नूर हेड पोस्ट ऑफिस परिसर से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के प्रदर्शनकारी सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार
केरल पुलिस ने कुन्नूर हेड पोस्ट ऑफिस परिसर से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के प्रदर्शनकारी सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। SFI के लोग केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कथित तौर पर आरोप लगा रहा है कि वह "राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालयों का भगवाकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।"
- 10 July 2025 3:57 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव आयोग को लेकर दी प्रतिक्रिया
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "हम न्यायालय के प्रत्येक निर्णय का स्वागत करेंगे, ये(विपक्ष) एक तरफ कहते हैं कि चुनाव आयोग पर विश्वास है और दूसरी ओर संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं। अगर शत प्रतिशत मतदान हो, मतदाताओं में जागरुकता उत्पन्न हो, सभी को मतदान में अधिकार मिले तो इसमें इन्हें(विपक्ष) आपत्ती क्यों है?"
- 10 July 2025 3:48 PM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई फिर से की शुरू
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। अदालत ने पहले निर्माता को सभी पक्षों के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मेनका गुरुस्वामी याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए, जबकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने केंद्र और CBFC का प्रतिनिधित्व किया।
सिब्बल ने कहा कि फिल्म भयावह है और आरोप लगाया कि इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य को एक बच्चे के साथ समलैंगिकता में लिप्त दिखाया गया है और समुदाय के किसी भी सकारात्मक पहलू को नहीं दिखाया गया है।
- 10 July 2025 3:31 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को जारी रखने की दी अनुमति
सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के चुनाव आयोग को चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अपने कार्य को जारी रखने की अनुमति दे दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि प्रथम दृष्टया उसकी राय है कि न्याय के हित में, चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेजों को भी शामिल करने पर विचार करना चाहिए।
- 10 July 2025 3:20 PM IST
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने दी है छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू को 7 दिन की रिमांड पर लिया
ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया, "आज उत्तर प्रदेश ATS ने छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे उनके गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। पता चला है कि यह गिरोह पिछले 15 सालों से काम कर रहा है और धर्मांतरण करा रहा है। जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मोहम्मद अहमद का नाम है और ATS आगे की जांच कर रही है। ईडी ने ATS से इस मामले की FIR मांगी थी।"
- 10 July 2025 3:02 PM IST
सीवर लाइन निर्माण में भर्राशाही से आमजनों को दिक्कत
स्वच्छता की कसौटी पर शहर को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए चलाई जा रही सीवर लाइन परियोजना सुविधा से पहले काम के दौरान ही समस्या का सबब बन गई। इसका प्रमुख कारण है ठेका कंपनी पीसी स्नेहल की भर्राशाही।
- 10 July 2025 2:56 PM IST
6 घंटे की बारिश के बाद नागरिकों का गुस्सा फूटा तो नपा अध्यक्ष ने बुलाई समीक्षा बैठक
शहर में रविवार प्रात: 3 बजे से सुबह 9 बजे तक 6 घंटे की बारिश के बाद लोगों के घर व दुकान में पानी भरा तो सोशल मीडिया में खुलकर गुस्से इजहार किया गया।
Created On :   10 July 2025 8:00 AM IST