Breaking News: आज की बड़ी खबरें13 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 Aug 2025 3:15 PM IST
मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला देवी की दोहरी वोटर आईडी पर विवाद, चुनाव आयोग ने 16 अगस्त तक जवाब मांगा
भाजपा नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को दोहरी वोटर आईडी को लेकर नोटिस भेजा गया है। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्मला देवी की दोहरी वोटर आईडी पर चुनाव आयोग को घेरा था। मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मेयर निर्मला देवी से जवाब मांगा है। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने मेयर निर्मला देवी को नोटिस जारी किया है, जिसमें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक दोहरी वोटर आईडी के संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
- 13 Aug 2025 3:06 PM IST
शेख हसीना के बेटे का आरोप, यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाए
बांग्लादेश की एक अदालत बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने वाली है। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने उनके और परिवार के खिलाफ 'मनगढ़ंत' मामले रचने के लिए मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की आलोचना की है। 31 जुलाई को बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्वाचल न्यू टाउन परियोजना के तहत कथित भ्रष्टाचार से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के छह मामलों में हसीना, उनके बेटे वाजेद, बेटी साइमा वाजेद पुतुल और कई अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए थे। सजीब वाजेद ने इस मामले के संबंध में बयान दिया है।
- 13 Aug 2025 2:54 PM IST
अमित मालवीय का दावा, भारतीय नागरिक बनने से पहले ही सोनिया गांधी बन गईं थीं वोटर
एक तरफ जहां विपक्षी दल के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमलावर हैं, वहीं अब भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए बुधवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भारतीय नागरिक बनने से पहले ही यहां की मतदाता बन गई थीं। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया, "भारत की मतदाता सूची के साथ सोनिया गांधी का रिश्ता चुनावी कानूनों के घोर उल्लंघनों से भरा हुआ है। शायद यही कारण है कि राहुल गांधी अयोग्य और अवैध मतदाताओं को नियमित करने के पक्ष में हैं और एसआईआर का विरोध करते हैं।"
- 13 Aug 2025 2:43 PM IST
उदयनिधि स्टालिन को खूब पसंद आई रजनीकांत की 'कुली', कहा- आनंद आ गया
सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने देखा। उन्होंने इस फिल्म की तारीफ की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'कुली' का रिव्यू लिखा। उनके इस ट्वीट से पता चलता है कि स्टालिन को ये मूवी कितनी पसंद आई। उदयनिधि स्टालिन ने लिखा, "मुझे हमारे सुपरस्टार रजनीकांत सर को फिल्म इंडस्ट्री में शानदार 50 साल पूरे करने पर बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है। मुझे कल रिलीज हो रही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' को देखने का मौका मिला। मुझे इस दमदार और मनोरंजक फिल्म में भरपूर आनंद आया और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लेगी।
- 13 Aug 2025 2:35 PM IST
नोएडा फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, छह फायर टेंडर मौके पर मौजूद
नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टावर के तीसरे फ्लोर पर बने फर्नीचर गोदाम में लगी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह फायर टेंडर मौके पर भेजे गए हैं। दमकलकर्मी लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास फर्नीचर की कई अन्य दुकानें और गोदाम होने के कारण आग फैलने का खतरा भी बना हुआ था, लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों ने आग को सीमित दायरे में रोक लिया।
- 13 Aug 2025 2:25 PM IST
अनुकंपा की राजनीति करने वालों को अब बिहार स्वीकार नहीं करेगा विजय सिन्हा
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र दिखाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बिहार अब अनुकंपा पर राजनीति करने वालों को स्वीकार नहीं करेगा।
- 13 Aug 2025 2:20 PM IST
देवास में दलितों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी निलंबित हो कांग्रेस नेता अरुण यादव
मध्य प्रदेश के देवास जिले में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में दलितों की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि पुलिस हिरासत में दलितों को बुरी तरह पीटा गया है , उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सवाल है कि पुलिस को बेरहमी से पीटने का अधिकार किसने दिया ? डीजीपी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करें।
- 13 Aug 2025 2:00 PM IST
विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में करेंगे लॉन्च, शहीदों को भी करेंगे नमन
मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी ने कई एफआईआर दर्ज भी करवाई हैं।
- 13 Aug 2025 1:51 PM IST
बेटिंग ऐप प्रमोशन मामला ईडी के सामने पेश हुईं मंचू लक्ष्मी
अभिनेत्री और फिल्म निर्माता मंचू लक्ष्मी प्रसन्ना बुधवार को बेटिंग ऐप प्रमोशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। लक्ष्मी सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं।
- 13 Aug 2025 1:22 PM IST
यूपी विधानसभा विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू, विपक्ष ने घेरने का किया प्रयास, सत्तारूढ़ ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश विधानमंडल में राज्य के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है। यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक चलेगी। चर्चा में "विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047" विषय पर चर्चा की जा रही है। सत्तारूढ़ दल की तरफ से अलग-अलग मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। विपक्ष ने चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया। सरकार भी हर सवाल का जवाब दे रही है।
Created On :   13 Aug 2025 8:00 AM IST