Breaking News: आज की बड़ी खबरें13 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें13 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
13 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 13 Aug 2025 10:56 AM IST

    कच्चे तेल की कीमत घटी

    कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (13 अगस्त 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 66.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि, बीते दिन इसमें मामूली बढ़त देखी गई थी और यह 67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

  • 13 Aug 2025 10:41 AM IST

    भारतीय रुपया में मामूली बढ़त

    भारतीय रुपया में बुधवार की सुबह बीते बंद के मुकाबले 5 पैसे की मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 87.65 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 87.70 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 87.70 प्रति डॉलर पर सपाट बंद हुआ था।

  • 13 Aug 2025 10:28 AM IST

    निफ्टी 24600 के करीब पहुंचा

    सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (13 अगस्त 2025, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.80 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत बढ़कर 24,596.20 के स्तर पर खुला।

  • 13 Aug 2025 10:15 AM IST

    सेंसेक्स में 312 अंकों की तेजी

    सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (13 अगस्त 2025, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 312.92 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत बढ़कर 80,548.51 के स्तर पर खुला।

  • 13 Aug 2025 10:01 AM IST

    काम का प्रेशर और तनाव दूर करने में कारगर है यह प्राणायाम

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव की जद में आना एक आम सी बात बन चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन बताता है कि तनाव दुनिया का सबसे आम मेंटल डिसऑर्डर है, जिसने साल 2019 में 301 मिलियन लोगों को प्रभावित किया। ऐसे में भारतीय योग पद्धति इससे मुक्ति दिलाने में मददगार हो सकती है। शीतली प्राणायाम ऐसा ही एक रास्ता है। यह तनाव दूर करने का सरल और प्रभावी उपाय है।

  • 13 Aug 2025 9:32 AM IST

    चंपारण नकली मुद्रा जब्ती मामला एनआईए ने 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 4 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए ने यह कार्रवाई चंपारण नकली मुद्रा जब्ती मामले में की है। इस मामले में पाकिस्तान और नेपाल से जुड़े एक गिरोह का हाथ है।

  • 13 Aug 2025 9:13 AM IST

    दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत

    राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। एक पिकअप और कंटेनर की टक्कर में यह दुर्घटना हुई। हादसा दौसा-मनोहरपुर रोड पर बापी के पास हुआ, जब खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन एक कंटेनर से टकरा गई।

  • 13 Aug 2025 9:04 AM IST

    अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में किम ने रूस के लिए 'पूर्ण समर्थन' जताया

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में रूस को पूरा समर्थन देने की बात कही है। यह जानकारी उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बुधवार को दी। यह बातचीत उस समय हुई, जब शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की अलास्का में मुलाकात तय है, जिसमें यूक्रेन युद्ध को रोकने पर चर्चा होगी।

  • 13 Aug 2025 8:47 AM IST

    बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स', कपिल मिश्रा

    राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को फिल्म उदयपुर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर इस फिल्म को देखने कन्हैया लाल के परिवार वाले और फिल्म के निर्देशक और निर्माता अमित जानी मौजूद रहे। दिल्‍ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह फिल्म बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है।

  • 13 Aug 2025 8:29 AM IST

    पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चल रहे 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट की अब तक की प्रगति की जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरे राज्य में लोगों का शानदार समर्थन मिल रहा है और लाखों लोग इसमें भाग ले चुके हैं।

Created On :   13 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story