Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 Oct 2025 10:29 AM IST
इजराइल -हमास युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा“अब युद्ध खत्म हो गया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल -हमास युद्ध को लेकर कहा“अब युद्ध खत्म हो गया है।” इसके बाद ट्रंप मिस्र रवाना हुए, जहां सोमवार को गाज़ा में शांति प्रक्रिया पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन दो साल से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
- 13 Oct 2025 10:17 AM IST
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,170 स्तर से नीचे कर रहा कारोबार
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही है।
- 13 Oct 2025 10:12 AM IST
मिस्र दौरे से पहले राष्ट्रपति ट्रंप बोले, 'मिडिल ईस्ट में शांति लाना, शटडाउन खत्म करने से भी मुश्किल'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। मिस्र के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा है कि मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करना अमेरिका के शटडाउन को खत्म करने से भी ज्यादा मुश्किल है।
- 13 Oct 2025 10:10 AM IST
60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर 2025 का आज शुभारंभ, कई देश हो रहे शामिल
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स) द्वारा आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में से एक 60वां आईएचजीएफ दिल्ली फेयर (ऑटम) 2025 का भव्य शुभारंभ आज सोमवार को होगा।
- 13 Oct 2025 10:02 AM IST
छतरपुर में पीडब्ल्यूडी की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी 84 लाख में बेचने पर सपा उठाए सवाल कहा मिलीभगत से बेची
छतरपुर भू-माफियोओं का अड्डा बना हुआ है। भवन खरीदने वाले धीरेेंद्र गौर और दुर्गेश पटेल की जांच होनी चाहिए। इसके पास इतना पैसा आया कहां से । अभी जो कार्रवाई की गई है वो रजिस्ट्री लिखने वाले पर हुई है। लेकिन अब तक खरीदने और बेचने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फर्जी नामांतरण की भी बात सामने आई है।
- 13 Oct 2025 10:02 AM IST
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
रांची पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधियों के बीच सोमवार सुबह तुपुदाना-बालसिरिंग इलाके में मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह से जुड़ा अपराधी आफताब गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मौके से दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- 13 Oct 2025 9:25 AM IST
करूर भगदड़ मामले की स्वतंत्र जांच पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में हुई भगदड़ की स्वतंत्र जांच को लेकर दायर याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। इस दर्दनाक घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
- 13 Oct 2025 9:19 AM IST
इजरायली बंधकों की रिहाई से पहले बोले पीएम नेतन्याहू- 'अभियान अभी खत्म नहीं हुआ'
इजरायल और हमास के बीच बंधकों और कैदियों की अदला-बदली होगी। इजरायली समयानुसार बंधकों की रिहाई सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश का सैन्य अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।
- 13 Oct 2025 9:05 AM IST
गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने का काम जारी है संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता व्यवस्था गाजा पट्टी में तेजी से बढ़ाई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि मार्च के बाद पहली बार रसोई गैस गाजा में पहुंची है। ओसीएचए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रविवार को दिन भर विस्थापित परिवारों के लिए और अधिक टेंट, जमे हुए मांस, ताज़ा फल, आटा और दवाइयाँ गाजा पहुंचीं। संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगी संगठनों ने उत्तर और दक्षिण दोनों इलाकों में लाखों लोगों को गर्म भोजन और ब्रेड के पैकेट बांटे।
- 13 Oct 2025 8:48 AM IST
2027 में उत्तर प्रदेश से होगा भाजपा का सफाया- शिवपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 में भाजपा उत्तर प्रदेश से साफ होने जा रही है।
Created On :   13 Oct 2025 8:03 AM IST